युवक की मौत के बाद परिजनों का चक्काजाम, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए कांग्रेसियों ने सजा ली चिता
रीवा । जिले के सेमरिया में युवक के पेट पर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। आक्रोशित परिजनों ने सोमवार रात सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया।
परिजनों ने हनुमान बारगाही नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया
परिजनों ने हनुमान बारगाही नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया, वह भी जान गंवाने वाले अजय केवट के मोहल्ले का ही रहने वाला है। आरोपियों के खिलाफ पांच बार पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन समय रहते कार्रवाई नहीं की गई।
युवक की मौत कैसे हुई है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है
पुलिस ने बताया कि हमला किसने किया और युवक की मौत कैसे हुई है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। आक्रोशित परिजनों को समझाइश दी गई। साथ ही आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की बात कहीं गई है।
जब शिकायतें की गई तब वैधानिक कार्रवाई भी की गई थी
आक्रोशित परिजनों ने कहा कि पहले भी जब शिकायतें की गई थी तब वैधानिक कार्रवाई भी की गई थी। इधर, मामले पर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन का आवाहन किया है।
लंबे समय से विवाद के कारण आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की थी
अजय केवट की पत्नी ज्योति केवट ने कहा कि मेरे पति की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। मेरे पति और आरोपियों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट भी की थी।
अगर पुलिस कोई एक्शन लेती तो मेरे पति आज जिंदा होते
आला अधिकारियों से लेकर थाने तक पांच बार शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। समय रहते अगर पुलिस कोई एक्शन लेती तो मेरे पति आज जिंदा होते। मुझे न्याय नहीं मिला तो खुद भी जहर खा लूंगी और साथ में बच्चों को भी जहर खिला दूंगी।
किसी धारदार हथियार से वार किया गया था, पूरी घटना क्या और कैसे हुई, पता नहीं
थाना प्रभारी अवनीश पांडेय ने बताया कि गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके पेट में किसी धारदार हथियार से वार किया गया था। पूरी घटना क्या और कैसे हुई है। उसके संबंध में परिजन और मौजूद लोग अभी ठीक-ठीक जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.