ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

क्या नौसेना को मिलेगी ये खास क्रूज मिसाइल, US के टॉमहॉक को देती है टक्कर

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज चांदीपुर से 1,000 किमी से अधिक की रेंज वाली लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल (LRLACM) का पहला उड़ान परीक्षण किया. मोबाइल आर्टिकुलेटेड लॉन्चर से ओडिशा के तट पर ये सफल परीक्षण किया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत करीब 200 स्वदेशी लॉन्ग रेंज अटैक क्रूज मिसाइल को नेवी में शामिल कर सकता है. ऐसे में DRDO ने इनके प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए लगभग 20 अतिरिक्त परीक्षण उड़ानों की योजना बनाई है, जिसमें स्वदेशी रेडियो-फ्रीक्वेंसी के जरिए टर्मिनल होमिंग भी शामिल है.

अलग-अलग स्थानों पर रडार

यह लॉन्ग रेंज अटैक क्रूज़ मिसाइल आवश्यकता की स्वीकृति (एओएन) के तहत रक्षा अधिग्रहण परिषद द्वारा अनुमोदित मिशन मोड परियोजना है, जो इसके रणनीतिक महत्व पर जोर देती है. 1,000 किलोमीटर से अधिक की रेंज के साथ यह मिसाइल अपनी समुद्री-स्किमिंग क्षमताओं के साथ भारतीय सशस्त्र बलों खासतौर से नौसेना की शक्ति में जबरदस्त इजाफा देगी.

इस मिसाइल के परीक्षण पर नजर रखने के लिए आईटीआर की ओर से अलग-अलग स्थानों पर रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टीकल ट्रैकिंग सिस्टम और टेलीमेट्री जैसे कई रेंज सेंसर लगाए गए थे ताकि मिसाइल के उड़ान के रास्ते को पूरी तरह से कवर किया जा सके. निर्धारित समय सीमा के अंदर डीआरडीओ द्वारा इस मिसाइल के अतिरिक्त परीक्षण पूरा किया जाना है. उसके बाद 200 LRLACM का ऑर्डर मिलने की उम्मीद है, जिसकी कीमत लगभग 5,000 करोड़ रुपए है.

अमेरिका की मिसाइल को मिलेगी टक्कर?

भारत की इस स्वदेशी मिसाइल की तुलना अमेरिका के टॉमहॉक क्रूज मिसाइल से की जा रही है. अमेरिका की टॉमहॉक क्रूज मिसाइल एक सटीक हथियार है जिसे जहाजों, पनडुब्बियों और जमीन से लॉन्च किया जा सकता है.

टॉमहॉक मिसाइल की खासियतें

  • यह मिसाइल 2,400 किलोमीटर (लगभग 1,500 मील) की दूरी तक जा सकती है.
  • इसकी रफ्तार 885 किलोमीटर (550 मील) प्रति घंटा है.
  • इसकी सटीकता लगभग 5 मीटर (16 फुट) है.
  • यह मिसाइल कम ऊंचाई पर चलती है, इसलिए इसे रडार और एयर डिफेंस सिस्टम नहीं भाप पाते.
  • इसमें ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) लगा होता है, जिससे इसे बीच रास्ते में मोड़ा जा सकता है.
  • यह मिसाइल पारंपरिक या परमाणु पेलोड ले जा सकती है.
  • यह मिसाइल एयरबेस पर खड़े लड़ाकू विमानों, ठिकानों, पेट्रोलियम भंडार, हथियारों के भंडार वगैरह को नष्ट कर सकती है.

डीआरडीओ द्वारा विकसित भारत की लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल एक सुपरसोनिक मिसाइल है जो दुश्मन के जहाजों को निशाना बनाने में सक्षम है.

लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल की खासियतें

  • अटैक मिसाइल: लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल की खासियत ये है कि 1000 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर अपने टारगेट को पलक झपकते ही ढेर कर सकती है.
  • ये मिसाइल एक हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर चलते वॉरशिप, विमान, ड्रोन को मार गिराने में सक्षम होगी.
  • सुपरसोनिक गति: यह मिसाइल ध्वनि की गति से अधिक गति से उड़ सकती है, जिससे यह दुश्मन की रक्षा प्रणालियों को चकमा दे सकती है.
  • लंबी दूरी की क्षमता: इसकी हमले की दूरी बहुत अधिक है, जिससे यह दुश्मन के ठिकानों को भी आसानी से निशाना बना सकती है.
  • उन्नत गाइडेंस सिस्टम: इसमें उन्नत गाइडेंस सिस्टम है जो इसे सटीकता से निशाना बनाने में मदद करता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.