तो ये था घर के कुएं से पेट्रोल निकलने का कारण… छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया ऐसे कैसे संभव हुआ
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पिछले दो दिनों से एक खबर खूब सुर्खियों में रही. यहां एक घर में स्थित कुएं से पानी की जगह पेट्रोल निकल रहा था. जैसे ही लोगों को इसकी भनक लगी तो भारी संख्या में लोग कुएं के पास पहुंचने लगे ताकि वो भी पेट्रोल निकाल सकें. पुलिस तक बात पहुंची तो उन्होंने इसके पीछे की वजह का पता लगाने के लिए पहले तो इस एरिया को सील कर दिया. फिर जांच में जो कुछ भी सामने आया वो हैरान कर देने वाला था.
मामला गीदम इलाके का है. दो दिन पहले यहां एक घर में भोलू जैन का परिवार रहता है. परिवार के लोगों ने बुधवार को सुबह-सुबह पानी निकालने के लिए आंगन में स्थित कुएं में बाल्टी डाली. लेकिन जैसे ही बाल्टी बाहर निकाली, उन्हें कुछ अटपटा सा लगा. पानी में से इंधन जैसी गंध आ रही थी. यही नहीं उसका रंग भी अलग था. फिर पता चला ये तो पेट्रोल हैं. देखते ही देखते बात पूरे इलाके में फैल गई.
कुएं से पेट्रोल निकल रहा है… यह बात सुनते ही भारी संख्या में लोग अपने-अपने घरों से बाल्टी लेकर पहुंचने लगे. उस घर में तो पेट्रोल निकालने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगने लगीं. अब फ्री में पेट्रोल निकल रहा हो तो कोई क्यों नहीं लेगा. यह खबर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई. पुलिस को भी जब इसकी भनक लगी तो वो उस घर में पहुंचे. उन्होंने घर और इलाके को सील कर दिया, ताकि मामले की जांच की जा सके.
पेट्रोल चोरी का मामला
इसके बाद पुलिस का ध्यान एक केस पर गया. जो कुछ दिन पहले एक पेट्रोल पंप मालिक ने दर्ज करवाया था. पुराने बस स्टैंड स्थित बाफना पेट्रोल पंप के मालिक ने कहा था कि उसके यहां से पेट्रोल रोज चोरी हो रहा है. पुलिस ने इस मामले को उस केस से लिंक करके जांच शुरू की. आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. ताकि पता चल सके कि कहीं कोई बदमाश पेट्रोल चोरी करके इस कुएं में तो नहीं डाल रहा. लेकिन पुलिस का यह शक गलत निकला.
तो ये था असल कारण
फिर इस एंगल से हटकर जांच जारी रखी गई. अगले ही दिन बाद पुलिस ने पेट्रोल निकलने की वजह का पता लगा लिया. दरअसल, इस घर से 100 मीटर दूर एक पेट्रोल पंप है. वहां पेट्रोल पंप का टैंक लीक हो गया था. इस कारण पेट्रोल जमीन के जरिए रिस-रिसकर इस कुएं तक जा पहुंचा. पुलिस ने कहा- घर के आस-पास फायर बिग्रेड और चारों तरफ पुलिस को तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को होने से रोका जाए. साथ ही पेट्रोल पंप के टैंक को भी ठीक करने का काम जारी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.