ब्रेकिंग
नदी के करीब मिली एक लाश... डीएनए जांच की, तो वो निकला दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म का आरोपी कार्तिक पूर्णिमा पर दीपों से दमकेगा स्वर्णगिरि पर्वत, शिप्रा में भी होगा दीपदान गुटखा खा रही थी महिला, पति ने पीठ पर मारा तो गले में सुपारी अटकने से चली गई जान पिता ने दिया बेटे को गर्म तेल में हाथ डालकर समोसे तलने का हुनर, देखने दूर-दूर से आते हैं लोग सीएम डा. मोहन यादव ने भेड़िया को मारने वाली घायल महिला से वीडियो काल पर की बात, कहा- एयर एंबुलेंस भे... एनिमेशन नीति लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य बनेगा मध्य प्रदेश, इंदौर बन सकता है हब महिला कर्मचारी की शिकायत पर डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज इंदौर में निकली सोने, चांदी और काष्ठ से बने 108 रथों की यात्रा, दोपहर 3 बजे तक रूट रहेगा डायवर्ट मंत्रालय के पास 39 हेक्टेयर भूमि से हटाई जाएंगी नौ झुग्गी बस्तियां बैंक से लोन लेकर 2.12 लाख में खरीदी 22 हजार की चाइना मेड मशीन, आटा की जगह निकल रहा धुंआ

इंदौर में निकली सोने, चांदी और काष्ठ से बने 108 रथों की यात्रा, दोपहर 3 बजे तक रूट रहेगा डायवर्ट

इंदौर। जैन समाज द्वारा आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में आज सुबह से 108 रथों की सामूहिक रथयात्रा निकल रही है। विजय नगर से शुरू होकर यह यात्रा अलग-अलग मार्गों से होकर निकल रही है। इस समारोह में हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हो रहे हैं।

रथयात्रा वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित न हो, इसलिए यातायात विभाग ने रूट प्लान जारी किया है। यह प्लान दोपहर तीन बजे तक लागू रहेगा। चल समारोह विजय नगर से शुरू हुआ है जो रसोमा चौराहा, एलआईजी चौराहा, एमआईजी थाने के सामने से होते हुए पाटनीपुरा, आस्था टॉकीज, भमोरी, आरके एलाइनमेंट, रसोमा चौराहा से होते हुए वापस विजयनगर चौराहा पर समाप्त होगा।

यहां पर वाहनों के जाने पर रोक

इस दौरान विजयनगर चौराहा की ओर रेडिसन चौराहा, सत्यसाईं चौराहा, मेरियट होटल चौराहा और रसोमा चौराहा से आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित है। चल समारोह के दौरान सभी प्रकार के भारी वाहन, यात्री बस और व्यावसायिक वाहन जुलूस मार्ग में प्रतिबंधित हैं। भारी वाहन, बसें, व्यावसायिक, लोडिंग वाहन, बापट से विजयनगर की ओर प्रतिबंधित रहेंगे।

पहली बार एक साथ नजर आए 108 स्वर्ण-रजत, काष्ठ के रथ

इंदौर शहर में पहली बार देश के विभिन्न राज्यों से आए 108 रजत-स्वर्ण और अन्य रथ एक साथ नजर आए। अष्टाह्निका पर्व में विजय नगर बिजनेस पार्क पर आयोजित सिद्धचक्र महामंडल विधान के समापन पर सुबह आठ बजे रथ यात्रा का आयोजन किया गया।

इनमें दो स्वर्ण और 35 से ज्यादा रजत रथ शामिल हैं। साथ ही 150 वर्ष पुराने रथ भी शामिल हैं। इनकी ऊंचाई 10 से 20 फीट तक है। रथ बिहार, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश से लाए गए हैं।

यहां पर पार्क करें वाहन

  • पश्चिम क्षेत्र राजवाड़ा, मल्हार आश्रम की ओर से आने वाले वाहन पलासिया चौराहा-खजराना चौराहा, रिंग रोड से रेडिसन चौराहा पहुंचकर स्टार चौराहा स्थित दस्तूर डिलाइट के पीछे पार्क कर सकेंगे।
  • धार, खंडवा, राऊ की ओर से आने वाले श्रद्धालुगण बायपास का उपयोग कर दस्तूर डिलाइट खाली मैदान में वाहन पार्क कर फेरी वाहन के माध्यम से विजयनगर आ सकेंगे।
  • देवास, निरंजनपुर, बाणगंगा की ओर से आने वाले श्रद्धालु गण स्कीम-136 खाली मैदान में वाहन पार्क कर सकेंगे।
  • बापट चौराहा, सुखलिया की ओर से आने वाले वाहन स्कीम-136 खाली मैदान में पार्क कर सकेंगे।
  • स्कीम 74 और 78 से आने वाले वाहन होटल गोल्डन तिराहा से प्रतिबंधित होंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.