ब्रेकिंग
कार में फंसे 7 लोगों की जान बचाकर HERO बन गया वारिस खान ! CM मोहन ने की 1 लाख रुपए के इनाम की घोषणा मुरैना में ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, परिजनों ने लगाया जाम CM साय ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 2024-30 को किया लांच, कहा- हमने इसे रोजगारपरक बनाया है खजुराहो के होटल में 20 लाख का जुआ पकड़ा, UP का सपा नेता गिरफ्तार मध्य प्रदेश ने पराली जलाने के मामले में पंजाब को पछाड़ा, दर्ज की गई 14.5% की बढ़ोतरी इंस्टाग्राम पर बाइक बेचने के नाम पर युवक से 20 हजार रुपए की ठगी ,जानिए क्या है पूरा मामला सागर में पलटी यात्री बस 25 यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर बिरसा मुंडा जयंती पर नेता प्रतिपक्ष के CM यादव से 13 सवाल, बोले- आदिवासियों के अधिकार कुचलकर गौरव दि... बिरसा मुंडा की जयंती पर CM यादव ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

महिला कर्मचारी की शिकायत पर डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज

राजगढ़/भोपाल। कलेक्ट्रेट भोपाल में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजेश साेरते के खिलाफ पचोर थाना पुलिस ने दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज कर ली है। दरअसल एक सप्ताह पहले एक महिला कर्मचारी ने डिप्टी कलेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा को शिकायती आवेदन दिया था। एसपी ने मामले की जांच पचोर थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा को सौंपी थी। पुलिस ने जांच के बाद डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की है।

बता दें कि भोपाल कलेक्ट्रेट में पदस्थ राजेश सोरते शिकायत के बाद से ही गायब हो गए हैं। वह न तो कार्यालय आ रहे हैं और न ही किसी से मोबाइल पर बातचीत कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक पचोर की रहने वाली एक महिला कर्मचारी ने बीते शुक्रवार शिकायत की थी कि भोपाल कलेक्ट्रेट में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते वर्ष 2022 में पचोर तहसीलदार थे।

तब वह भी उनके विभाग में कार्यरत थी, इस दौरान वह महिला को स्वयं के लिए खाना बनाने, कपड़े धुलवाने, साफ-सफाई के लिए उनके शासकीय क्वार्टर में बुलाया करते थे। इसी बीच उन्होंने छेड़छाड़ की, विरोध किया तो नौकरी से निकालने की धमकी दी। इतना ही नहीं डरा धमकाकर शारीरिक संबंंध भी बनाए थे। इसके बाद राजेश ने महिला के लिए सरकारी क्वार्टर दिलवाया था। पीड़िता की शिकायत पर एक सप्ताह की जांच के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस अब जल्द ही आरोपित डिप्टी कलेक्टर को गिरफ्तार करेगी।

शादी का बोलकर भरी थी मांग, रखवाया था करवा चौथ व्रत

महिला कर्मचारी ने बताया राजेश उसे तहसील कार्यालय में बुलाते थे। जब वह 19 अक्टूबर को खाना बना रही थी, तब ही शादी करने का कहकर मांग में सिंदूर भर दिया था।महिला कर्मचारी को प्रेम प्रसंग में फंसाने के बाद उससे बिना विवाह के ही दो बार करवा चौथ का व्रत भी करवाया।कामखेड़ा मंदिर ले जाकर शादी करने का वादा किया और कई बार गलत काम किया।

होटल में बनाए कई बार संबंध

महिला ने आरोप लगाए है कि डिप्टी कलेक्टर उसे भोपाल, दिल्ली सहित कई शहरों में लेकर गए। वहां होटलों, रेस्ट हाउस आदि में विवाह का आश्वासन देकर दुष्कर्म किया। जब शादी करने से मना करने पर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो मारने की धमकी दी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.