ब्रेकिंग
‘कंगूवा’ में बॉबी देओल का मुंह खोलना ही उन पर भारी पड़ गया, सूर्या की फिल्म को ले डूबे! PM मोदी का सपना, 2047 तक ड्रग मुक्त होगा भारत… 900 करोड़ के ड्रग्स एक्शन पर बोले DDG ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर क्या सोचते हैं नितिन गडकरी? उद्धव ठाकरे से संबंधों पर भी दिया जवाब BJP और RSS के लिए कोरी किताब है संविधान, अमरावती में बोले राहुल गांधी 35 साल का दूल्हा-12 साल की दुल्हन, शादी में पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ… ऑपरेशन थियेटर में म्यूजिक के साथ होती है हार्ट की सर्जरी, मिलिए बिहार के इस डॉक्टर से दिल्ली में ड्रग माफिया के खिलाफ NCB का बड़ा एक्शन, पकड़ी गई 900 करोड़ की ड्रग्स बालासाहेब की विचारधारा अलग जरूर है, पर हमारे मन में हमेशा सम्मान है… शाह की चुनौती का प्रियंका ने दि... बहुत सह लिया, अब नहीं सहेंगे; हिंदू हक लेकर रहेंगे…सनानत धर्म संसद में बोले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराष्ट्र चुनाव: अमरावती में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग, रायगढ़ में शरद पवार का बैग चेक

डबरा में बढ़ा तनाव! बाजार बंद कर धरने पर बैठे व्यापारी संघ और पार्षद, जानिए पूरा मामला

भितरवार: डबरा के भितरवार नगर में गुरुवार को करेरा तिराहे पर नगर परिषद के पार्षद और व्यापारी संघ के सदस्य एकजुट होकर धरने पर बैठ गए। धरने का मुख्य कारण दो दिन पहले हुए विवाद में पार्षद और उनके पुत्र सहित 5 लोगों पर दर्ज किए गए एकतरफा मामले का विरोध था। व्यापारियों ने पूरा बाजार बंद करवाया और नगर परिषद के सीएमओ और सफाई कर्मियों के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की।

विवाद की पृष्ठभूमि

दो दिन पहले वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद सुमित कुमार जैन और उनके पुत्र विक्की जैन का नगर परिषद के सफाई कर्मी से विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद पुलिस ने मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत पार्षद और उनके पुत्र समेत 5 लोगों पर मामला दर्ज किया। इस कार्रवाई को लेकर पार्षदों और व्यापारी संघ में भारी नाराजगी है।

धरना और बंद का ऐलान

पार्षदों ने एक दिन पहले मुनादी करवा कर बाजार बंद का आह्वान किया था। गुरुवार सुबह से ही व्यापारी संघ और पार्षदों ने करेरा तिराहे पर पहुंचकर धरना शुरू किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर परिषद के सीएमओ और सफाई कर्मियों पर भी मामला दर्ज होना चाहिए। धरने पर बैठे पार्षदों ने पुलिस और प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।

विरोध की मांगें

1. पार्षद और उनके परिवार पर दर्ज एकतरफा मामले को वापस लिया जाए।
2. नगर परिषद के सीएमओ और सफाई कर्मियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाए।
3. प्रशासन शहर में निष्पक्षता से कार्यवाही सुनिश्चित करे।

इन्होंने क्या कुछ कहा

सत्येंद्र सिंह यादव, सदस्य व्यापारी संघ, ने कहा, “हमने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया है, लेकिन प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई हमें मंजूर नहीं है। यदि सीएमओ और सफाई कर्मचारियों पर भी मामला दर्ज नहीं हुआ तो हम अपने विरोध को और तेज करेंगे।”

सीताराम प्रजापति, पार्षद पति, ने कहा, “यह कार्रवाई पूरी तरह से राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है। पार्षद और उनके परिवार पर झूठे मामले दर्ज किए गए हैं, हम न्याय की मांग कर रहे हैं।” प्रशासन की प्रतिक्रिया: भितरवार पुलिस और प्रशासन ने धरना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। एसडीओपी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और उचित कदम उठाए जाएंगे।

इस घटना के बाद भितरवार नगर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। व्यापारी संघ और पार्षदों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण समय है। अब देखना होगा कि प्रशासन कैसे इस विवाद का समाधान करता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.