महाराष्ट्र चुनाव: अमरावती में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग, रायगढ़ में शरद पवार का बैग चेक
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने वाले नेताओं के बैग चेकिंग का सिलसिला अभी भी चल रहा है. चुनाव आयोग के अधिकारियों की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चेकिंग के एक दिन बाद अब अमरावती में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर और बैग की चेकिंग की गई. वहीं, रायगढ़ में एनसीपी शरद चंद गुट मुखिया शरद पवार का बैग चेक किया गया.
अमरावती के धामनगांव रेलवे के हेलीपैड पर जैसे ही राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उतरा वैसे ही चुनाव आयोग के अधिकारी वहां पहुंच गए. इसके बाद अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर के साथ-साथ राहुल के बैग को चेक किया. चेकिंग करने के बाद अधिकारी वापस लौट गए. वहीं, राहुल जनसभा के लिए रवाना हो गए. अमरावती जिले में महाविकास अघाड़ी के 8 उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और वोट मांगेंगे.
‘संविधान पर आक्रमण करने वालों को करारा जवाब देगी जनता’
अमरावती में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि संविधान से ही हमें सिर उठाकर सम्मान के साथ जीने की शक्ति मिलती है. महाराष्ट्र की जनता संविधान पर आक्रमण करने वालों को करारा जवाब देगी. उन्होंने कहा कि देश में नफरत इसलिए फैल रही है क्योंकि नरेंद्र मोदी ने रोजगार का सिस्टम खत्म कर दिया.
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज किसी भी राज्य में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है क्योंकि देश के अरबपति चीन से माल लाकर यहां बेचते हैं. नोटबंदी और जीएसटी की वजह से फैक्ट्रियां बंद हो गईं. छोटे बिजनेस खत्म हो गए जिनसे लोगों को रोजगार मिलता था.
राहुल बोले- बीजेपी के लोग बंद कमरे में संविधान की हत्या करते हैं
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी के लोग बंद कमरों में संविधान की हत्या करते हैं. जब महाराष्ट्र की सरकार को चोरी करने की मीटिंग शाह और बीजेपी के लोग बैठ थे तब क्या वो संविधान की रक्षा कर रहे थे. आज पूरा महाराष्ट्र जानता है कि वो सरकार धारावी के कारण चोरी की गई क्योंकि धारावी की जमीन मित्र को देना चाहते थे.
कांग्रेस नेता ने कहा कि जैसे मैंने अभी कहा कि शायद पीएम मोदी का मेमोरी लॉस हो गया है, लेकिन मीडिया कहेगी कि उनकी मेमोरी बहुत जबरदस्त है. मीडिया बताएगी कि पीएम मोदी कोई भी बात सुन लेते हैं तो 70 साल तक नहीं भूलते. फिर ये भी बताएंगे कि जब वो छोटे थे, तो वो झील में मगरमच्छ से लड़े थे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.