ब्रेकिंग
शिक्षक की करतूत पर उमंग सिंघार ने किया कटाक्ष, सरकार पर उठाए सवाल छतरपुर में 30 हजार रुपए के इनामी आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर ,पैर में लगी गोली इंदौर में अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर, 63 मकानों के अवैध हिस्से तोड़े गुना में AIDSO और ABVP छात्र संगठनों में जमकर मारपीट, कई घायल दिनारा थाने में बवाल: भीड़ ने बीमार प्रधान आरक्षक को बेरहमी से पीटा, तमाशबीन बनी रही पुलिस मणिपुर हिंसा का समाधान नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण, सरकार जल्द निकाले हल: RSS राहुल गांधी ने तिजोरी से निकाली ये चीजें, बीजेपी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का बताया मतलब दिल्ली में घुटन! हवा के मामले में ‘स्वर्ग’ हैं ये 16 शहर, संजीवनी से कम नहीं आबोहवा 17 घंटे और 7.7 करोड़ व्यूज… ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर ने उठाया ऐसा तूफान, अब 1000 करोड़ तो पक्के समझो!

महाराष्ट्र-झारखंड में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, दिग्गज झोंकेंगे ताकत

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा और उपचुनावों के प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज शाम को सभी जगहों पर प्रचार का शोर थम जाएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज सभी दलों के नेता पूरे दमखम से प्रचार करेंगे. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा महाराष्ट्र में प्रचार करेंगे. ठाणे, सोलापुर और अहमदनगर में नड्डा जनसभाओं को संबोधित करेंगे और बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की आज गोंदिया और नागपुर में रैलियां हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. महाराष्ट्र में विधानसभा की की 288 सीटों हैं, जिन पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है और 23 नवंबर को रिजल्ट जारी किया जाएगा. वहीं, झारखंड में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा कई विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. एमपी के सीएम मोहन यादव ने महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनने का दावा किया.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी को देश की कोई चिंता नहीं है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का कहना है कि लोगों डबल सरकारों को लेकर विश्वास बढ़ रहा है और लोग चाहते हैं कि आने वाले दिनों में डबल इंजन सरकारें बनी रहें बनी रहें.

आज महाराष्ट्र में क्या है खास?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मुंबई में सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गोंदिया और नागपुर में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा नवी मुंबई, सोलापुर और अहमदनगर में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मुंबई में 3 रोड शो कर समर्थन जुटाएंगे. उनके रोड शो कालिना, धारावी और सायन में होंगे.

झारखंड में आज क्या है खास?

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग 20 नवंबर को होगी. आज इन सीटों पर प्रचार थम जाएगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इस बीच असम के मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा सरमा आज 3 जनसभा को संबोधित करेंगे. ये सभाएं मांडू, टुंडी और चंदनकियारी में होंगी. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान महेशपुर और बोकारो में रोड शो करेंगे. साथ ही साथ बरहेट और धनबाद में जनसभाएं करेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जामताड़ा में रोड शो करेंगे औक झरिया और धनबाद, बेरमो में जनसभा करेंगें.

कहां-कहां उपचुनाव?

15 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. इनमें उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीट पर वोटिंग करवाई जाएगी, जिसमें गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी, करहल और कुंदरकी शामिल हैं. इसके अलावा पंजाब की डेरा बाबक नानक, छब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला सीटें हैं. इसके अलावा केरल की पलक्कड़ और उत्तराखंड की केदारनाथ सीट है. वहीं, महाराष्ट्र के नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी वोटिंग होगी. इन सभी सीटों पर आज प्रचार थम जाएगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.