ब्रेकिंग
शिक्षक की करतूत पर उमंग सिंघार ने किया कटाक्ष, सरकार पर उठाए सवाल छतरपुर में 30 हजार रुपए के इनामी आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर ,पैर में लगी गोली इंदौर में अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर, 63 मकानों के अवैध हिस्से तोड़े गुना में AIDSO और ABVP छात्र संगठनों में जमकर मारपीट, कई घायल दिनारा थाने में बवाल: भीड़ ने बीमार प्रधान आरक्षक को बेरहमी से पीटा, तमाशबीन बनी रही पुलिस मणिपुर हिंसा का समाधान नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण, सरकार जल्द निकाले हल: RSS राहुल गांधी ने तिजोरी से निकाली ये चीजें, बीजेपी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का बताया मतलब दिल्ली में घुटन! हवा के मामले में ‘स्वर्ग’ हैं ये 16 शहर, संजीवनी से कम नहीं आबोहवा 17 घंटे और 7.7 करोड़ व्यूज… ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर ने उठाया ऐसा तूफान, अब 1000 करोड़ तो पक्के समझो! 635 विकेट…टीम इंडिया की वो कमजोरी जो ऑस्ट्रेलिया में उसे नहीं जीतने देगी! डराने वाला है सच

दौसा: पटाखे जलाने से रोका तो भड़क गया बाराती, दुल्हन के भाई समेत 9 को कार से कुचला… शादी के घर में पसरा मातम

राजस्थान के दौसा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब बाराती ने दुल्हन पक्ष के 9 लोगों पर कार चढ़ा दी. वो पटाखे जला रहा था, तभी दुल्हन का चचेरा भाई पीछे से कार लेकर आया. उसने बाराती से पटाखे न जलाने को कहा. बस यह बात सुनते ही बाराती भड़क गया. उसने अपनी गाड़ी निकाली. फिर दुल्हन के भाई समेत 9 लोगों को कार से कुचल दिया.

हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचा. सोमवार सुबह दुल्हन के घायल चचेरे भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, 6 की हालत अभी भी नाजुक है. घटना दौसा के लालसोट इलाके में रविवार रात 9:30 बजे की है. पुलिस ने कार मालिक को तुरंत गिरफ्तार किया. उसने इतनी शराब पी रखी थी कि कुछ भी बोलने की हालत में नहीं था.

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. डीएसपी ने बताया- लाडपुरा गांव के रहने वाले कैलाश मीणा की बेटी की शादी भगवतपुरा निवासी युवक से तय हुई थी. रविवार रात साढ़े नौ बजे बारात दुल्हन के घर पर पहुंची. आरोप है कि कुछ बाराती कार के बोनट और छत पर खड़े होकर पटाखे फोड़ रहे थे. तभी दुल्हन का चचेरा भाई 22 वर्षीय गोलू वहां आया. उसने बारातियों से कहा कि पटाखे मत जलाओ. मुझे अंदर जाने में दिक्कत हो रही है. उसने बारातियों से बस रास्ता ही मांगा था. लेकिन यह बात बारातियों को नागवार गुजरी. बारातियों ने गोलू को खूब पीटा.

9 लोगों पर चढ़ाई गाड़ी

इससे भी उनका मन नहीं भरा तो एक बाराती ने गोलू समेत 9 लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. कुल 9 लोग इस हादसे में घायल हुए. आनन-फानन में सभी को दौसा के जिला अस्पताल ले जाया गया. सोमवार सुबह गोलू ने दम तोड़ दिया. 6 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

दुल्हन के घर में पसरा मातम

DSP ने बताया- मामले में सवाई माधोपुर के धमूण खुर्द निवासी कार मालिक महेंद्र मीणा को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ जारी है. आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. उधर, इस घटना के बाद से दुल्हन के घर में मातम पसरा हुआ है. सभी को रो-रोकर बुरा हाल है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.