ब्रेकिंग
छतरपुर : मामूली विवाद के बाद घर में घुसकर चाचा भतीजे को गोली मारी, 3 लोग घायल MP में टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, CM बोले- मैं भी देखने जाऊंगा, दूध का दूध पानी का पानी होन... मुनमुन सेन के पति भारत देव वर्मा का निधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक IPL 2025: ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- पैसों को लेकर… 7 दिनों के बाद शेयर बाजार से आई खुशखबरी, 75 मिनट में हुई निवेशकों की 6.55 लाख करोड़ की कमाई स्कैमर्स की वाट लगा देगी ‘दादी’ स्कैम करने वालों को सबक सिखाने का नया तरीका मासिक शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ को ऐसे करें प्रसन्न, विवाह में नहीं आएंगी अड़चनें! अरब देशों के पास है परमाणु शक्ति? क्या ईरान की तरह गुपचुप तरीके से ये देश भी बना रहे तबाही का सामान! चेहरे पर हल्दी लगाते समय न करें ये गलतियां, स्किन हो सकती है डल मणिपुर में सुरक्षाबलों का बड़ा सर्च ऑपरेशन, मिले 5 बंकर और 2 बैरक

भोपाल: थाने से 300 मीटर दूरी पर वर्दी का रोब दिखाकर करता था वसूली, पोल खुली तो अधिकारी भी रह गए हैरान

मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने नकली पुलिस वाले को गिरफ्तार किया है, जो थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर वसूली कर रहा था और पुलिसवाला होने का रोब झाड़ रहा था. इसी बीच विवाद हो गया. विवाद की जानकारी किसी ने असली पुलिस को दे दी, तो सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने नकली पुलिसकर्मी से उसकी आईडी के बारे में पूछा और भंडाफोड़ हो गया. इस तरह नकली पुलिसकर्मी का फर्जीवाड़ा सामने आ गया.

पुलिस ने आरोपी के पास से अलग अलग तरह की कई वर्दी बरामद की हैं. पुलिस को शक है कि यह बड़ा जालसाज हो सकता है, जो लोगों को पुलिस होने का रोब दिखाकर उनसे वसूली करता है. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से मिले मोबाइल में कई फोटो ऐसी मिली हैं, जिसमें वह वर्दी पहने हुए नजर आ रहा है. उसने सोशल मीडिया पर भी पुलिस की वर्दी में ही फोटो पोस्ट की हुई हैं.

सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करता था

आरोपी इतना शातिर है कि वह पुलिस की गाड़ी या थाने के पास खड़े होकर फोटो खिंचाया करता था. पुलिस को उसके बैंक अकाउंट में संदिग्ध और बड़ा लेनदेन मिला है. उसके बैंक अकाउंट में अब तक कितना लेनदेन हुआ है. बैंक से इसकी भी जानकारी निकाली जा रही है. जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे वर्दी पहनने का शौक है.

छतरपुर पुलिस को लंबे समय से तलाश

एसपी अक्षय चौधरी ने बताया कि आरोपी की पहचान आनंद सेन के रूप में हुई है, जो 15 दिन पहले ही शहर आया था. आरोपी ने अशोका गार्डन क्षेत्र में एक कमरा किराए पर लिया हुआ था. अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने अब तक कितने लोगों से वसूली की है. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो सामने आया कि ये आरोपी भोपाल से पहले छतरपुर में लोगों को अपना शिकार बना चुका है. वहां उसके खिलाफ मामला दर्ज है और छतरपुर पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. पुलिस उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.