मासिक शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ को ऐसे करें प्रसन्न, विवाह में नहीं आएंगी अड़चनें!
हिन्दू धर्म में मासिक शिवरात्रि का बहुत अधिक महत्व होता है. मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करने से लोगों को हर इच्छा पूरी होती है. ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति मासिक शिवरात्रि के दिन शुद्ध मन से भगवान शिव की पूजा करता है. भगवान शिव उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं और जीवन में सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद प्रदान करते हैं. भगवान शिव की कृपा से कुंवारी कन्याओं को भी मनचाहा वर पाने का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
पंचांग के अनुसार, मासिक शिवरात्रि मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 29 नवंबर को सुबह 8 बजकर 39 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 30 नवंबर को सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होती. ऐसे में मार्गशीर्ष माह की मासिक शिवरात्रि 29 नवंबर 2024 को मनाई जाएगी. क्योंकि मासिक शिवरात्रि की पूजा रात के समय होती है.
भगवान शिव को ऐसे करें प्रसन्न
- मासिक शिवरात्रि के दिन गन्ने के रस, पंचामृत, कच्चे दूध, गंगाजल, शहद, शुद्ध घी, दही से शिवलिंग का अभिषेक करें.
- पूजा के दौरान शिवलिंग पर पुष्प, बिल्वपत्र, धतूरा, श्रीफल, भांग, चंदन आदि चढ़ाएं.
- पूजा के दौरान अथर्गलास्तोत्रम्, शिव तांडव स्त्रोत, शिव पुराण, शिवाअष्टक, शिव चालीसा का जाप करें.
- भौलेनाथ को खीर और मिठाई का भोग लगाएं.
- शीशम के पेड़ के सामने सुख-शांति की कामना करें.
- मां पार्वती को सिंदूर चढ़ाएं और ‘ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा’ मंत्र का जाप करें.
दान करने से मिलता है पुण्य
मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत रखने से मन को शांत किया जा सकता है और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. बेलपत्र भगवान शिव को बहुत प्रिय है. बेलपत्र चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. गरीबों को भोजन दान करने से पुण्य मिलता है और भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. मासिक शिवरात्रि के दिन शिव मंदिर जाकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करें.
विवाह की बाधा होगी दूर
मंत्र जाप: “ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा” इस मंत्र का जाप करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और शिव परिवार की पूजा करने से विवाह संबंधी समस्याओं का समाधान होता है. मां पार्वती को लाल फूल चढ़ाएं और उनसे मनचाहा जीवनसाथी पाने की प्रार्थना करें. इन उपायों को करने से भगवान शिव आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे और विवाह संबंधी बाधाएं दूर होंगी.
मासिक शिवरात्रि का महत्व
अगर आपकी शादी में देरी हो रही है, तो मासिक शिवरात्रि के दिन ये उपाय भी कर सकते हैं क्योंकि मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है और विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और शक्कर) से शिवलिंग का अभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. और गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करने से पापों का नाश होता है और मन शांत होता है. इसके अलावा दूध से अभिषेक करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-शांति आती है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.