ब्रेकिंग
विचाराधीन कैदियों की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, यूपी समेत कई राज्यों को लगाई फटकार What is FDTL: पायलट ने बीच सफर में किया प्लेन उड़ाने से इनकार, जानिए क्या हैं नियम महाराष्ट्र जीतने को लेकर इतनी कॉन्फिडेंट क्यों है बीजेपी? जानें इसके पीछे की असल वजह 2027 तक हर घर नल कनेक्शन… कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को... दिल्ली-NCR में ‘श्मशान घाट’ में सबसे शुद्ध हवा, जलती चिताओं के बीच कितना है AQI? देश को जल्द मिलेगी पहली नाइट सफारी… सीएम योगी ने बैठक कर लिया तैयारियों का जायजा ‘कटिया’ फंसा कर न करना शादी, अंधेरे में ही दूल्हा-दुल्हन को डालनी होगी वरमाला; बिजली विभाग का आदेश! भागने में भलाई! DM ऑफिस में तलवार लेकर घुसी जूना अखाड़े की साध्वी, पीछे के दरवाजे भागे साहब 3 FIR, ₹9 लाख बरामद और राहुल गांधी का सवाल… कैश कांड में घिरे तावड़े ने सफाई में क्या कहा? शाही जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर? संभल कोर्ट ने दिया सर्वे कराने का आदेश

खंडवा में पलक झपकते ही कार में रखा रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हुआ लड़का

खंडवा। इंदौर के रहने वाले पेस्टीसाइड कंपनी के मैनेजर के साथ लूट का मामला सामने आया है। मैनेजर के चालक ने जलेबी चौक पर कार खड़ी कर दुकान में मोबाइल की केबल लेने गया, इतने में एक नाबालिग कार से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। बैग में एक लाख से अधिक रुपये और लैपटाप भी था।

मैनेजर सजल कुमार माइती की शिकायत के बाद पुलिस ने संबंधित स्थान के सीसीटीवी फुटेज जांचे, जिसमें एक नाबालिग बैग ले जाते हुए नजर आ रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

दुकानों से लिया था पेमेंट

फरियादी सजल कुमार ने बताया कि वह चेन्नई की पेस्टीसाइड कंपनी में रिजनल मैनेजर के पद पर हूं। सोमवार रात को अपने एक साथी और चालक के साथ खंडवा में कृषि दुकानों पर कंपनी के काम से आया था। इंदौर से हरसूद होते हुए आया और छनेरा में एक पार्टी से एक लाख 20 हजार रुपये का पेमेंट लिया था। जिसे बैंक में जमा कराना था।

मैनेजर कृषि दुकान पर था, चालक ने कार का गेट खुला छोड़ा

मैनजेर सजल कुमार के अनुसार वे मंगलवार सुबह करीब 10.30 शहर के नगर नगर स्थित एक दुकान पर गए थे। इसके बाद जलेबी चौक में एक कृषि दुकान पर पार्टी से मिलना था। कृषि दुकान पर गया और चालक महेश कार में था।

इस दौरान महेश भी मोबाइल की केबल लेने कार से कुछ ही दूर स्थित एक मोबाइल दुकान पर गया।मोबाइल की दुकान पास में ही थी, इसलिए चालक ने कार का गेट खुला छोड़ दिया। जब कार में वापस आया तो देखा बैग गायब था। बैग में कंपनी का लैपटाप, एटीएम कार्ड और एक लाख 20 हजार रुपये कैश था।

फुटेज में दिखाई दिया 13-14 साल का नाबालिग

सीसीटीवी फुटेज में एक 13 से 14 वर्षीय बालक कार से बैग उठाकर भवानी माता रोड की ओर ले जाते हुए दिखाई दिया। शहर में दिनदहाड़े इस तरह की वारदातें पहले भी हो चुकी है। इससे पहले बैंक में रुपये जमा कराने गए एक व्यक्ति के बैग को ब्लेड मारकर एक महिला कैश निकालकर ले गई थी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.