ब्रेकिंग
विचाराधीन कैदियों की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, यूपी समेत कई राज्यों को लगाई फटकार What is FDTL: पायलट ने बीच सफर में किया प्लेन उड़ाने से इनकार, जानिए क्या हैं नियम महाराष्ट्र जीतने को लेकर इतनी कॉन्फिडेंट क्यों है बीजेपी? जानें इसके पीछे की असल वजह 2027 तक हर घर नल कनेक्शन… कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को... दिल्ली-NCR में ‘श्मशान घाट’ में सबसे शुद्ध हवा, जलती चिताओं के बीच कितना है AQI? देश को जल्द मिलेगी पहली नाइट सफारी… सीएम योगी ने बैठक कर लिया तैयारियों का जायजा ‘कटिया’ फंसा कर न करना शादी, अंधेरे में ही दूल्हा-दुल्हन को डालनी होगी वरमाला; बिजली विभाग का आदेश! भागने में भलाई! DM ऑफिस में तलवार लेकर घुसी जूना अखाड़े की साध्वी, पीछे के दरवाजे भागे साहब 3 FIR, ₹9 लाख बरामद और राहुल गांधी का सवाल… कैश कांड में घिरे तावड़े ने सफाई में क्या कहा? शाही जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर? संभल कोर्ट ने दिया सर्वे कराने का आदेश

अच्छी खबर: 650 नियमित ट्रेनों में जुड़ेंगे सामान्य श्रेणी के 1000 से ज्यादा कोच, यात्रियों को मिलेगा लाभ

भोपाल। रेलवे ने बीते तीन माह में ही विभिन्न ट्रेनों में सामान्य श्रेणी (जीएस) के लगभग छह सौ नए अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। ये सभी कोच नियमित ट्रेनों में जोड़े गए हैं। नवंबर माह में जीएस श्रेणी के एक हजार से ज्यादा कोच लगभग साढ़े छह सौ नियमित ट्रेनों में जोड़े जाएंगे।

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना व प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया कि सामान्य श्रेणी के यात्री रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। इस श्रेणी के यात्रियों को अधिकतम सुविधा मुहैया कराने की दिशा में रेलवे विभिन्न दिशाओं में कार्य कर रहा है। इसके तहत जुलाई से अक्टूबर के तीन माह के दौरान जीएस श्रेणी के कुल 583 नए कोचों का निर्माण किया गया।

साथ ही इन नवनिर्मित कोचों को 229 नियमित ट्रेनों में जोड़ा गया है। इससे रोजाना हजारों अतिरिक्त यात्रियों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस नवंबर माह तक जीएस श्रेणी के कुल एक हजार से ज्यादा नए कोच तैयार होकर रेलवे के बेड़े में जुड़ जाएंगे। इन्हें 647 नियमित ट्रेनों में जोड़ा जाएगा। इन डिब्बों के शामिल होने से रोजाना करीब एक लाख अतिरिक्त सवारी रेल यात्रा के सफर का लाभ उठा पाएंगे।

नए जीएस कोचों का निर्माण तेजी से चल रहा

कार्यकारी निदेशक ने बताया कि सामान्य श्रेणी के यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर नए जीएस कोचों का निर्माण तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि अगले दो वर्षों में रेलवे के बेड़े में ऐसे गैर-वातानुकूलित सामान्य श्रेणी के दस हजार से ज्यादा जीएस कोचों को शामिल कर लिया जाएगा।

इनमें छह हजार से ज्यादा जीएस कोच होंगे, जबकि बाकी डिब्बे स्लीपर श्रेणी के होंगे। इतनी बड़ी संख्या में नान एसी कोचों के शामिल होने से सामान्य श्रेणी के करीब आठ लाख अतिरिक्त यात्री रोजाना रेल यात्रा का सफर कर पाएंगे। जीएस श्रेणी के ये नवनिर्मित तमाम कोच एलएचबी के होंगे। हादसे की स्थिति में इन कोचों में नुकसान भी कम से कम होगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.