महाराष्ट्र में एक और ‘कैशकांड’, रोहित पवार की कंपनी का अधिकारी पैसे बांटते गिरफ्तार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोट के बदले नोट बांटने का मामला थमता नजर आ रहा है. बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े के कैश कांड का खुलासा होने पर बवाल मचा ही था कि अब शरद पवार के पोते रोहित पवार की कंपनी बारामती एग्रो के एक अधिकारी मोहिते को पैसे बांटते हुए पकड़ा गया है. मोहिते सतारा कर्जत जामखेड विधानसभा में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नोट बांट रहा था. पुलिस ने उसके पास से एक लिस्ट भी बरामद की है. इस लिस्ट में यह पूरा विवरण है कि किस किसको पैसे दिए गए हैं और किन लोगों को पैसे दिए जाने हैं.
बता दें कि मंगलवार की सुबह ही बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर एक होटल में वोट के बदले नोट बांटने का आरोप लगा था. बहुजन विकास अघाड़ी की ओर से लगाए गए इस आरोप के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया. अभी यह मामला थमा भी नहीं कि शरद पवार के पोते रोहित की कंपनी के एक अधिकारी को नोट बांटते हुए पकड़ लिया गया. इसके बाद महाराष्ट्र चुनाव में उतरे दोनों ही गठबंधन के नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए हैं.
पुलिस ने दर्ज किए 3 एफआईआर
विनोद तावड़े पर लगे आरोप के मुताबिक उन्होंने उम्मीदवार राजन नाइक के साथ मिलकर विरार ईस्ट के विवंत होटल में पैसे मतदाताओं को बांटे. इसके लिए वह 5 करोड़ रुपये लेकर आए थे. मामला गरमाते देखकर पुलिस ने इस संबंध में 3 एफआईआर दर्ज किए हैं. हालांकि विनोद तावड़े ने इस मामले में सफाई भी दी. कहा कि नालासोपारा के विधायकों की बैठक होनी थी. इसलिए वह इस बैठक में आदर्श आचार संहिता, वोटिंग मशीन को सील करने का तरीका आदि बताने के लिए पहुंचे थे.
होटल में मिले थे 10 लाख रूपये
तावड़े के बयान आने से पहले ही मौके पर पहुंची चुनाव आयोग की टीम ने होटल की तलाशी कराई थी. इसमें मौके से 9 लाख 93 हजार और 500 रुपये नगद मिले थे. हालांकि ये साफ नहीं हो पाया कि ये पैसे लेकर यहां कौन आया था. हालांकि पालघर कलेक्टर गोविंद मारुति ने दावा कि यह बीजेपी नेता विनोद तावड़े ही पैसे बांट रहे थे. कहा कि जांच के बाद इस संबंध में तीन एफआईआर दर्ज कराए गए हैं. इसमें एक एफआईआर विनोद तावड़े तो दूसरा बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ दर्ज किया गया है. वहीं तीसरा एफआईआर बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज है.
20 नवंबर को होना है मतदान
महाराष्ट्र में 20 नंवबर यानि बुधवार को मतदान होना है. इससे पहले एक के बाद एक कैश कांड का खुलासा हो रहा है. पहले नासिक के होटल से 1.98 करोड़ रुपये जब्त किए गए. इसके बाद तावड़े वाला मामला आया और शरद पवार के पोते रोहित की कंपनी के अधिकारी को नोट की गड्डियों के साथ पकड़ा गया है. बता दें कि आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी व्यक्ति को अधिक से अधिक 50 हजार रुपये रखने की अनुमति है. इससे अधिक रकम रखने या ले कर चलने के लिए जरूरी दस्तावेज भी साथ रखना होता है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.