ब्रेकिंग
गले में हार, हाथ में अंगूठी… नौकरानी की डीपी देख मालकिन के उड़े होश; ले डूबा शौक ‘स्कूटी दीदी’ रुकसाना गिरफ्तार, ओडिशा के बालासोर में ब्राउन शुगर माफिया का पर्दाफाश जागरण देखने गए थे घरवाले, बहू ने पीछे से बुला लिया बॉयफ्रेंड, तभी हुई ससुर की एंट्री और फिर… बिहार में अब सरकारी टीचर की नहीं होगी कमी… CM नीतीश कुमार ने 1,14,138 को बांटे नियुक्ति पत्र सहारनपुर: मॉर्निंग वॉक पर निकले मां-बाप, घर में लगी आग… बेड पर दिव्यांग बच्ची जिंदा जली मुर्शिदाबाद के बेलडांगा जा रहे पश्चिम बंगाल BJP के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार हिरासत में, ममता बनर्जी पर... 1249 किलोमीटर की पाइपलाइन, 56000 कनेक्शन… प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगा स्वच्छ पानी यूपी उपचुनाव की 9 सीटों का वोटिंग ट्रेंड, सपा के कब्जे वाली सीटों पर बंपर मतदान तो बीजेपी की सीट पर ... दिल्ली में अब 50% सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम, प्रदूषण के चलते आतिशी सरकार का फैसला नक्सली हिंसा पर लगेगी लगाम… अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय

ट्रैफिक के DSP साहब की हथियार के बल पर बुजुर्ग से घर नाम करवाने की कोशिश, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR

बिहार की राजधानी पटना से ट्रैफिक डीएसपी के धौंस दिखाने का मामला सामने आया है. एक बुजुर्ग का आरोप है कि डीएसपी ने खाकी वर्दी की डर दिखाकर उसके साथ मारपीट की है. साथ ही घर को जबरन लिखवाने के प्रयास भी किए थे. पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो पुलिसकर्मी बुजुर्ग को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं. कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी डीएसपी और उसके साथियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है.

कदमकुआं क्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग विजय कुमार (69) ने आरोप लगाया है कि 9 सितंबर 2024 की शाम करीब 5 बजे वह अपने बीमार बेटे के साथ घर पर बैठे थे, उनकी पत्नी बीमार बेटे को खाना खिला रही थी. उसी वक्त भागलपुर के ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह, कुंदन सिंह, अनीता सिंह और कुछ अन्य लोग अचानक घर में घुस गए और इन सब लोगों ने मुझे और मेरी पत्नी को घेर लिया. इसके बाद वह हमसे मारपीट करने लगे.

पिस्तौल के दम पर कराएं जबरन साइन

आरोपियों ने हमें धमकाते हुए पिस्तौल के दम पर एक हजार रुपए के सादा स्टांप पेपर पर हमारे साइन करवा लिए. जब हमने इस बात की शिकायत थाने में की तो हमारी शिकायत दर्ज नहीं की गई. इसके बाद बुजुर्ग ने थक हारकर कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई. कोर्ट के आदेश होने पर ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार, साधना कुमारी, अनिता सिंह और रौनक प्रताप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया हैं.

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

पीड़ित बुजुर्ग विजय कुमार ने बताया कि उन लोगों ने हमें बहुत पीटा, कई बार जबरन हमारा घर अपने नाम पर करने की कोशिश करते रहे. हमने इसकी शिकायत 9 सितंबर 2024 को नजदीकी थाने में की, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. दूसरे दिन भी दोपहर 12 बजे अनिता कुमारी, अंशु कुमारी, रौनक कुमार, कुंदन कुमार, अभय प्रताप सिंह और कदमकुआं थाने के तीन पुलिसकर्मी वर्दी में घर आए.

धक्का देते हुए ले गई पुलिस

उन्होंने हमें दोबारा धमकाते हुए कहा कि अगर तुमने घर साधना कुमारी को घर नहीं लिखा, तो हम तुम लोगों को बर्बाद कर देंगे. इसके बाद हम लोगों को जबरन धक्का देते हुए घर से पुलिस थाने ले गए और वहां भी हम पर घर लिखने का दबाव बनाया गया. बुजुर्ग विजय कुमार व्यवहार न्यायालय के सेवानिवृत कर्मी है. वहीं, घटना के बाद से उनका परिवार डरा सहमा हुआ है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.