ब्रेकिंग
कोलकाता रेप केस: क्या आरोपी को बेल दे दें? कोर्ट में CBI के वकील के नदारद रहने पर जज हुईं नाराज हिमाचल प्रदेश: शिमला, सोलन और सिरमौर में बाढ़ की चेतावनी, 47 सड़कों पर यातायात ठप पूर्व IAS अधिकारी पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, केंद्र सरकार ने किया बर्खास्त लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी बिल्डिंग, 20 लोग दबे, एक की मौत… SDRF-NDRF मौके पर थाने में पेट्रोल छिड़ककर युवती लगाने लगी आग, लोगों ने बचाया तो बताई कहानी लिस्ट आते ही कांग्रेस में बगावत, राजेंद्र जून, कपूर सिंह नरवाल ने पार्टी को कहा अलविदा भगवान शिव पर दिया गलत बयान, संतों में आक्रोश… अब अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी हरियाणा: बेटों को MLA बनाने की ख्वाहिश…हुड्डा-सुरजेवाला के दांव पर सोनिया ने लगाया ‘ब्रेक’ 4 परिवार, 45 लाख वोटर्स… जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए बीजेपी का यह फॉर्मूला क्या है? विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में जाने से क्या बृजभूषण सिंह को मिल पाएगी सियासी संजीवनी?

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को बनना पड़ा स्पिनर, जानिए क्यों जो रूट की टीम पर आई ऐसी मुसीबत

नई दिल्ली। अगर कोई तेज गेंदबाज 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए गति में मिश्रण करे और ओवर की सभी गेंदों को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फेंके तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा, लेकिन वही गेंदबाज एक ओवर पहले तेज गेंदबाज हो और फिर अगले ओवर में आफ स्पिन करता नजर आए तो आप निश्चित रूप से चौंक जाएंगे। ऐसा ही कुछ एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिला

दरअसल, एडिलेड के ओवल में जारी पांच मैचों की एशेज सीरीज के दूसरे और डे-नाइट टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज आली राबिन्सन ने शानदार तेज गेंदबाजी की और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज का विकेट भी चटकाया। हालांकि, कुछ ही ओवरों के बाद वे तेज गेंदबाज से एक आफ स्पिनर बनते दिखे। ओली राबिन्सन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में आफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए सभी को चौंका दिया।

ओली राबिन्सन ने क्यों की स्पिन गेंदबाजी

दरअसल, इंग्लैंड की टीम डे-नाइट टेस्ट मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी। यहां तक कि टीम के पास कोई ऐसा आलराउंडर भी नहीं है, जो स्पिन गेंदबाजी करता हो। हालांकि, जो रूट ने काफी ओवर स्पिनर के तौर पर गेंदबाजी की, लेकिन वे चौथे दिन चोटिल थे और करीब डेढ़ घंटे तक मैदान के बाहर रहे। इस बीच ओवर गति को बढ़ाने के लिए ओली राबिन्सन को स्पिनर की भूमिका में आना पड़ा, जो कि लगातार तेज गेंदबाजी करते हैं।

इंग्लैंड के पास एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड और ओली राबिन्सन के रूप में प्रमुख तेज गेंदबाज थे, जबकि आलराउंडर के रूप में क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स हैं, जो तेज गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में ओवर गति को बढ़ाने के कारण जो रूट ने काफी ओवर पहली पारी में किए। यहां तक कि पेनाल्टी से बचने के लिए इंग्लैंड की टीम को ओली राबिन्सन से भी आफ स्पिन गेंदबाजी करवाई। ये सब हुआ आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 35वें ओवर में।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.