ब्रेकिंग
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल कांवड़ मार्गों पर मस्जिदों से हटने लगे त्रिपाल, 24 घंटे में ही बैकफुट पर आया हरिद्वार प्रशासन हरभजन सिंह ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, सीएम की गिरफ्तारी के बाद पहली मीटिंग ‘गाजा में मासूमों की मौत, नेतन्याहू US में बजवा रहे तालियां’, प्रियंका गांधी का फूटा गुस्सा ‘मां सीता के कपड़े…’, ऐसा क्या बोल गए इंद्रदेव महाराज कि मांगनी पड़ी माफी? संगठन से सत्ता तक OBC को तरजीह… लोकसभा की हार का हिसाब बराबर करने में जुटी BJP राज्यपाल के बारे में टिप्पणी कर सकती हैं ममता… कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश- मानहानि केस से बचें काजल हत्याकांड: लेडी डॉन जेबा और उसका देवर दोषी करार, जज का फैसला सुन फूट-फूट कर रोने लगी

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को बनना पड़ा स्पिनर, जानिए क्यों जो रूट की टीम पर आई ऐसी मुसीबत

नई दिल्ली। अगर कोई तेज गेंदबाज 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए गति में मिश्रण करे और ओवर की सभी गेंदों को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फेंके तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा, लेकिन वही गेंदबाज एक ओवर पहले तेज गेंदबाज हो और फिर अगले ओवर में आफ स्पिन करता नजर आए तो आप निश्चित रूप से चौंक जाएंगे। ऐसा ही कुछ एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिला

दरअसल, एडिलेड के ओवल में जारी पांच मैचों की एशेज सीरीज के दूसरे और डे-नाइट टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज आली राबिन्सन ने शानदार तेज गेंदबाजी की और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज का विकेट भी चटकाया। हालांकि, कुछ ही ओवरों के बाद वे तेज गेंदबाज से एक आफ स्पिनर बनते दिखे। ओली राबिन्सन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में आफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए सभी को चौंका दिया।

ओली राबिन्सन ने क्यों की स्पिन गेंदबाजी

दरअसल, इंग्लैंड की टीम डे-नाइट टेस्ट मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी। यहां तक कि टीम के पास कोई ऐसा आलराउंडर भी नहीं है, जो स्पिन गेंदबाजी करता हो। हालांकि, जो रूट ने काफी ओवर स्पिनर के तौर पर गेंदबाजी की, लेकिन वे चौथे दिन चोटिल थे और करीब डेढ़ घंटे तक मैदान के बाहर रहे। इस बीच ओवर गति को बढ़ाने के लिए ओली राबिन्सन को स्पिनर की भूमिका में आना पड़ा, जो कि लगातार तेज गेंदबाजी करते हैं।

इंग्लैंड के पास एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड और ओली राबिन्सन के रूप में प्रमुख तेज गेंदबाज थे, जबकि आलराउंडर के रूप में क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स हैं, जो तेज गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में ओवर गति को बढ़ाने के कारण जो रूट ने काफी ओवर पहली पारी में किए। यहां तक कि पेनाल्टी से बचने के लिए इंग्लैंड की टीम को ओली राबिन्सन से भी आफ स्पिन गेंदबाजी करवाई। ये सब हुआ आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 35वें ओवर में।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.