ब्रेकिंग
गले में हार, हाथ में अंगूठी… नौकरानी की डीपी देख मालकिन के उड़े होश; ले डूबा शौक ‘स्कूटी दीदी’ रुकसाना गिरफ्तार, ओडिशा के बालासोर में ब्राउन शुगर माफिया का पर्दाफाश जागरण देखने गए थे घरवाले, बहू ने पीछे से बुला लिया बॉयफ्रेंड, तभी हुई ससुर की एंट्री और फिर… बिहार में अब सरकारी टीचर की नहीं होगी कमी… CM नीतीश कुमार ने 1,14,138 को बांटे नियुक्ति पत्र सहारनपुर: मॉर्निंग वॉक पर निकले मां-बाप, घर में लगी आग… बेड पर दिव्यांग बच्ची जिंदा जली मुर्शिदाबाद के बेलडांगा जा रहे पश्चिम बंगाल BJP के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार हिरासत में, ममता बनर्जी पर... 1249 किलोमीटर की पाइपलाइन, 56000 कनेक्शन… प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगा स्वच्छ पानी यूपी उपचुनाव की 9 सीटों का वोटिंग ट्रेंड, सपा के कब्जे वाली सीटों पर बंपर मतदान तो बीजेपी की सीट पर ... दिल्ली में अब 50% सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम, प्रदूषण के चलते आतिशी सरकार का फैसला नक्सली हिंसा पर लगेगी लगाम… अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय

मुझे सुरक्षा भीख में नहीं चाहिए…बेटे को मिली धमकी पर और क्या बोले पप्पू यादव?

पप्पू यादव को पिछले कुछ दिनों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. अब उनके साथ उनके बेटे को भी मारने की धमकी दी गई, जिसके बाद वह भावुक हो गए. अब पप्पू यादव को कोई भी ‘एरा गैरा नत्थू खैरा’ फोन कर, व्हाट्सएप मैसेज कर धमकी दे दे रहा है. इसलिए पप्पू यादव भी इन बातों को समझने लगे हैं और धमकी देने वालो को हड़काने भी लगे हैं, जिस तरह से लगातार धमकी मिल रही हैं हर ओर इसकी चर्चा हो रही है.

इसको लेकर पप्पू यादव का रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की प्रतिक्रिया से बचना चाहिए. अगर वह इसका जवाब देने लगेंगे तो जातिय उन्माद फैलेगा. उन्होंने कहा कि अब मुझे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. इसलिए जो भी धमकी देने वाले हैं. वह एक मैदान और तारीख फाइनल करें और आकर बात कर लें. इस बार उनके बेटे की तस्वीर लगाकर 24 दिसंबर तक सरप्राइज देने की बात पर पप्पू यादव भावुक नजर आ रहे हैं. धमकी देने वाले ने इस बार उनके बेटे को भी मारने की धमकी दी है और लाइव लोकेशन भी भेजी है और कहा कि हमारी नजर हर वक़्त तुम दोनों पर है.

जांच की माग कर रहे पप्पू यादव

इस मामले को लेकर उन्होंने कॉल रिकॉडिंग को लेकर व्हाट्सएप मैसेज के साथ लिखित आवेदन डीजीपी बिहार को दिया है. साथ ही उनसे बात भी की है. इसके अलावा हाई कोर्ट पटना को भी पत्र लिखा है. पप्पू यादव का दावा है कि दिल्ली से पकड़ कर लाए गए महेश पांडेय का लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से रिश्ता है. उन्होंने कहा कि वह बार बार मांग कर रहे हैं कि इस धमकी के पीछे कौन है. इसकी जांच क्यों नहीं हो रही है. कौन है जो पप्पू यादव को खत्म करना चाहता हैं?

राहुल गांधी की जान को खतरा

पप्पू यादव ने कहा कि आरएसएस प्रमुख को जेड प्लस से ऊपर सुरक्षा मिली हुई है. कंगना को सुरक्षा मिली हुई है. बीजेपी के नेताओं को बिना वजह सुरक्षा मिली हुई है. मगर विपक्ष को सुरक्षा देने में कोताही बरती जा रही है. राहुल गांधी को भी जान का खतरा हैं, उनके हेलीकॉप्टर को रोका गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रोजाना मारने की कोशिश हो रही हैं.

पप्पू यादव के घर पर बना अलग एंट्री गेट

पप्पू यादव ने कहा कि सिस्टम को पप्पू यादव से डर है. इसलिए मरवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे डर नहीं है. मगर जांच की मांग जरूर करूंगा, ताकि पर्दे के पीछे कौन है, इसका पता लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि अब वह सुरक्षा के लिए भीख नहीं मांगेंगे. आम लोग अब उनकी सुरक्षा करेंगे. पप्पू यादव के घर और कार्यालय में आने जाने वालों के नियम में काफी बदलाव किए गए हैं. भवन के अंदर प्रवेश करने के लिए एक एंट्री गेट बनाया गया है, जिस पर स्कैनर लगाया गया है. अंदर जाने वालों को स्कैनर से गुजरना पड़ेगा. ताकि कोई हथियार लेकर पहुंचे तो उसे गेट पर ही रोका जा सके.

Y कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई

वहीं अभी उन्हें Y कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है. साथ ही पूर्णिया पुलिस ने अलग से सुरक्षा मुहैया कराई है. वहीं अर्जुन भवन के बाहर कमरे में कार्यकर्ता बैठे रहते हैं, जो मिलने वालों से पहले समस्या पूछते हैं, जिसे पहले अपने स्तर से निपटाने की कोशिश करते हैं. कुछ आवेदन लेकर कार्यकर्ता सांसद से मिलते हैं, जरूरत पड़ने पर आवेदक को सुरक्षा नियम को पूरा करने के बाद अंदर बुलाया जाता हैं. वहीं सांसद के आसपास सीआरपीएफ के जवान भी रहते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.