ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

बाथरूम में नहाने गई थी छात्रा, देर तक बाहर नहीं निकलने पर सहेलियों ने झांककर देखा तो उड़ गए होश

खंडवा। पंधाना स्थित नवोदय विद्यालय की कक्षा 12 वीं की छात्रा ने बाथरूम में फांसी लगा ली। सुबह करीब सात बजे वह नहाने के लिए बाथरूम गई थी। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर सहेलियों ने दरवाजा खटखटाया कोई जवाब नहीं मिलने पर रोशनदान से भीतर देखने पर 18 वर्षीय छात्रा सीमा पुत्री उमेश देवड़ा फांसी के फंदे पर लटकी नजर आई।

फंदा काटकर अस्पताल ले गए

स्कूल के शिक्षक व छात्राएं फंदा काटकर अस्पताल ले गए, जहां पर सीमा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। छात्रा के स्वजन भी पंधाना पहुंच चुके हैं।

छात्रा द्वारा फांसी लगाने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक तनाव की बात सामने आई है। घटना के संबंध में छात्रा के रूम से पुलिस को कोई सुसाइड नोट या जानकारी नहीं मिली है।

पंधाना थाना प्रभारी दिलीप देव ने बताया कि छात्रा जावर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव की रहने वाली है। इसी शिक्षा सत्र में उसने नवोदय विद्यालय की कक्षा बारहवीं में कला विषय में प्रवेश लिया था। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। छात्रा ने चुनरी से लगाई फांसी लगाई है।

इधर… खंडवा में बारदाना गोदाम में लगी आग

खंडवा के जूनी इंदौर लाइन क्षेत्र में अंजनी टाकीज के पास बारदाना के गोदाम में रात करीब ढाई बजे आग लगने से बड़ी संख्या में जूट के बारदाने जलकर खाक हो गए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

गोदाम मयंक पालीवाल का है। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। रात में भड़की आग को काबू करने में नगर निगम की तीन फायर ब्रिगेड के अलावा मूंदी की दमकल भी बुलानी पड़ी। इसके अलावा पानी के टैंकर और निगम के बुलडोजर की मदद भी मौके भी ली गई।

स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया। आग लगने के कारण और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। बारदान के बंडलों की आग पूरी तरह नहीं बुझ पाने से सुबह भी धुआं निकलता रहा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.