दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट देते ही बिगड़ गई दोस्त की तबीयत, स्टेज पर ही हो गई मौत
आंध्र प्रदेश के कर्नूल में एक शादी समारोह में दिल दहला देने वाली घटना घटी. यहां शादी समारोह में शामिल होने आए दूल्हे के दोस्त की स्टेज पर ही हार्टअटैक से मौत हो गई. घटना पेनूमाडा गांव की है. यहां बेंगलुरु से एक वामसी नामक युवक अपने दोस्त की शादी में शामिल होने पहुंचा था. शादी के दौरान वह अन्य दोस्तों के साथ स्टेज पर चढ़ा. दूल्हा-दुल्हन को शादी की बधाई दी और गिफ्ट भी दिया. जैसे ही दूल्हा गिफ्ट खोलने लगा वामसी की अचानक से तबीयत बिगड़ी और उसकी वहीं मौत हो गई.
दरअसल, वामसी को हार्टअटैक आया था. दोस्तों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि युवक की पहले ही मौत हो चुकी है. इससे शादी समारोह मातम में तब्दील हो गया. दूल्हे समेत सभी को मानो एक झटका सा लगा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में दिखा- स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन खड़े हैं. वहीं दूल्हे के दाईं ओर उसके कुछ दोस्त भी मौजूद हैं.
कैमरे में कैद लाइव मौत
सभी दोस्तों ने मिलकर दूल्हे को शादी का गिफ्ट दिया. जैसे ही दूल्हा गिफ्ट खोलने लगा, बगल में खड़े उसके दोस्त वामसी की तबीयत बिगड़ने लगी. यह देख बाकी के दोस्तों ने उसे संभालने की कोशिश की. लेकिन वामसी की सांसें वहीं पर दोस्तों के सामने ही थम गईं. एक उम्मीद से दोस्त उसे अस्पताल भी लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टर बोले- इसे तो हार्टअटैक आया था, जिस कारण इसकी पहले ही मौत हो चुकी है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हुआ है.
अमेजॉन में काम करता था वामसी
25 साल का वामसी बेंगलुरु में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन में काम करता था. मौत की खबर सुनकर वामसी के घर वालों की तो मानो पैरों तले जमीन ही खिसक गई. वो लोग अभी तक सदमे में हैं.
पिछले काफी समय से इस तरह के आकस्मिक मौत के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है. छह नवंबर को बेंगलुरू शहर में बीएमटीसी की बस चलाते समय 40 वर्षीय चालक को दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी. अगर उस वक्त कंडक्टर बस के ब्रेक न लगाता को शायद बड़ा हादसा हो सकता था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.