गाली-गलौज के जरिए हर साल छापता है करोड़ों! वो यूट्यूबर, जिसने विराट कोहली तक को भी नहीं बक्शा!
भारत के सबसे पॉपुलर यूट्यूबर्स में कैरी मिनाटी का नाम टॉप पर आता है. अपनी कॉमेडी और रोस्टिंग के जरिए कैरी मिनाटी को लाखों लोग देखना और सुनना पसंद करते हैं. कैरी मिनाटी का असील नाम अजय नागर है. 2 जून 1999 को फरीदाबाद में अजय नागर का जन्म हुआ था. लेकिन यूट्यूब पर वीडियो बनाने के दौरान उन्होंने अपना नाम कैरी मिनाटी रख लिया और अब लोग उन्हें इसी नाम से पहचानते हैं.
कैरी मिनाटी के आज की तारीख में यूट्यूब पर 44.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. यूट्यबर अपने वीडियोज के जरिए हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं. कैरी मिनाटी की एक-एक वीडियो को लाखों बार देखा जाता है. ये तो सभी जानते हैं कि वह किस तरह के कंटेंट सभी के सामने पेश करते हैं. कैरी मिनाटी की वीडियो में भद्दी-भद्दी बातें और खूब गाली-गलौज सुनने को मिलता है. यूट्यूबर करेंट टॉपिक या किसी वायरल वीडियो को उठाते हैं, उसके बाद उसे अपने अंदाज में रोस्ट करते हैं.
विराट कोहली तक को भी नहीं बक्शा!
कमाल की बात ये है कि कैरी मिनाटी को किसी का खौफ भी नहीं है. उन्होंने सलमान खान से लेकर विराट कोहली तक पर तंज कसा हुआ है. कैरी मिनाटी ने सलमान खान के शो बिग बॉस और उनके कार एक्सीडेंट वाले केस पर भी चुटकी ली थी. वहीं विराट कोहली को तो उन्होंने जमकर ट्रोल किया था. कैरी की एक वीडियो काफी वायरल हुई थी, जिसमें वो कहते हैं, “मुझे तो लगता है कि विराट भाई ने मीठा खाना इसलिए छोड़ा क्योंकि उन्हें सेलिब्रेट करना का मौका ही नहीं मिलता. डाइट तो एक बहाना है. रोहित भाई को ही देख लो, आदमी जब जीतता है तो डाइट करने की जरूरत नहीं पड़ती..सुन रहा है न विराट…”
कैरी मिनाटी की नेटवर्थ
महज 10 साल की उम्र से कैरी मिनाटी YouTube पर वीडियो अपलोड कर रहे हैं. साल 2014 में वो यूट्यूब को अपना ज्यादा वक्त देने लगे थे. उनके चैनल का नाम पहले एडिक्टेडए1 हुा करता था. पहले वो उसपर वो अपने वीडियो गेम और अपने रिएक्शन शेयर किया करते थे. हरियाणा के डीपीएस फरीदाबाद से कैरी मिनाटी ने अपनी पढ़ाई पूरी की. हर कोई यूट्यूबर की नेटवर्थ के बारे में भी जानना चाहता है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, कैरी मिनाटी की नेटवर्थ 41 करोड़ रुपए के करीब है.
कैसे और कहां से कमाई करते हैं?
रिपोर्ट की माने तो कैरी की कमाई का सबसे सोर्स उनका यूट्यूब चैनल ही है. इसके जरिए वो हर महीने करीब 25 लाख रुपये कमाते हैं और एक साल के करीब 4 करोड़ तक कमा लेते हैं. इसके अलावा वो एक एड के लिए 5 लाख की फीस चार्ज करते हैं. एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए वो 4 लाख रुपये वसूलते हैं. कैरी मिनाटी एक लग्जरी लाइफ जीते हैं और उनके पास लग्जरी कारों का भी कलेक्शन है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.