‘नशा छोड़ दो…’ मां के इतना कहने पर भड़का नशेड़ी बेटा, फूंक दिया मकान, महिला ने पुलिस को बताया दर्द
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र से बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मां ने नशेड़ी बेटे से नशा छोड़ने को कहा तो वह भड़क गया. वह मां को गाली देने के साथ ही मारपीट करने लगा. पुलिस से शिकायत करने की बात कहने पर बेटे ने घर में आग लगा दी, जिससे उसमें रखा सारा सामान और मकान जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग को बुझाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
खोराबार थाना क्षेत्र के रानीडीहा गांव की रहने वाली मंजू देवी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा साजन पटवा नशे का एडिक्टेड है. वह हर दिन नशे की हालत में घर पहुंचता है. कुछ बोलने पर गाली-गलौज व मारपीट करता है. यही नहीं, घर का कुछ भी छोटा-मोटा सामान अपने नशे की आदत को पूरा करने के लिए बेच देता है. मुझे थोड़ी पेंशन मिलती है. जैसे ही पेंशन मिलती है, बेटा उन रुपयों को लेने के लिए मुझे प्रताड़ित करता है.
महिला ने पुलिस को बताई आपबीती
महिला ने पुलिस को बताया कि जैसे ही मैंने उसको नशे की आदत छोड़ने के लिए बोला वह आग बबूला हो गया. मुझे गाली देने लगा. मैंने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह मेरी पिटाई करने के लिए दौड़ा. उसने मेरे साथ मारपीट की. मैं भाग कर पड़ोसी के घर में जाकर छिप गई. आक्रोशित होकर उसने मेरे घर में आग लगा दी. घर का सामान जलकर राख हो गया.
महिला ने बताया कि इस ठंड के सीजन में मेरा गुजारा कैसे होगा. मेरे समझ नहीं आ रहा है. मेरा बेटा ही मेरा दुश्मन हो गया है. पड़ोसी की सूचना में जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक मकान में कुछ भी नहीं बचा था.
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि मंजू देवी ने अपनी बेटे की शिकायत की है. पुलिस मौके पर पहुंची थी. उनके मकान का अधिकांश हिस्सा व सामान जल गया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.