ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

क्या मोसाद के टारगेट पर आ गया हिजबुल्लाह का नया चीफ? इजराइल के हमले से मची तबाही

इजराइल लगातार हिजबुल्लाह को खत्म करने की कोशिश कर रहा है. इजराइल ने लेबनान के साउथ बेरूत के बाद अब हिजबुल्लाह के नए ठिकाने मध्य बेरूत पर हमला किया. IDF ने लेबनान के मध्य बेरूत में पहली बार हमला किया. उन्होंने 23 नवंबर को ‘ऑपरेशन बास्ता’ को अंजाम दिया. IDF की भीषण बमबारी की वजह से हिजबुल्लाह ने अपने हेडक्वार्टर को दक्षिणी बेरूत से मध्य बेरूत में शिफ्ट कर दिया था. ये फैसला हिजबुल्लाह के नए चीफ नईम कासिम ने लिया था.

हिजबुल्लाह के नए चीफ नईम कासिम इस बात से अंजान थे कि मोसाद को हिजबुल्लाह के नए ठिकाने की जानकारी भी मिल गई है. मध्य बेरूत में हिजबुल्लाह के ठिकानों की जानकारी मिलते ही इजराइल ने हिजबुल्लाह के नए ठिकाने को तबाह कर दिया. सवाल यही है कि इस हमले में नए चीफ नईम कासिम का भी खात्मा हो गया है?

इजराइल ने अंजाम दिया “ऑपरेशन बास्ता”

मध्य बेरूत में 23 नवंबर की सुबह-सुबह इजराइल के 12 लड़ाकू विमान पहुंचे. जिन्होंने चार राउंड बमबारी की, 6 अमेरिकी बंकर बस्टर बम गिराए गए. इजराइल के ऑपरेशन बास्ता में हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर और उसके बंकर पूरी तरह से तबाह हो गए. दावा किया जा रहा है कि इस बंकर में हिजबुल्लाह की नई लीडरशिप मौजूद थी, जो हमले में खत्म हो गई.

दावे के मुताबिक-हमले के वक्त बंकर में हिजबुल्लाह के नए चीफ नईम कासिम, सैन्य विंग जिहाद काउंसिल के नए हेड तलाल हामिया और जिहाद काउंसिल का कमांडर मोहम्मद हैदर मौजूद थे. इन तीनों के मारे जाने की आशंका है, लेकिन अब तक इनकी मौत की पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि, हमले में हिजबुल्लाह का कमांडर अली मूसा मारा गया.

11 लोगों की हुई मौत, कई घायल

मध्य बेरूत में हुई इजराइल की इस एयर स्ट्राइक में 11 लोग मारे गए हैं, वहीं करीब 3 दर्जन लोग घायल हैं. जहां नईम कासिम की मौत को लेकर पुष्टि नहीं हो सकी है. वहीं, हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि नईम कासिम के मारे जाने की खबर सिर्फ अफवाह है, जिसे इजराइल की मीडिया हवा दे रही है.

इजराइल की भीषण बमबारी की वजह से हिजबुल्लाह ने अपना हेडक्वार्टर (दक्षिण बेरूत) दाहिया से मध्य बेरूत के बास्ता में शिफ्ट कर लिया था. इजराइल ने हिजबुल्लाह के इस नए हेडक्वार्टर को भी मलबे में बदल दिया है. हिजबुल्लाह के पूर्व चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद बेरूत में इजराइल की ये सबसे बड़ी और विध्वंसक एयर स्ट्राइक है.

इजराइली एयरफोर्स ने इस बार बेरूत में टारगेटेड हमला किया. हमले से पहले न तो कोई चेतावनी जारी की गई न ही आम लोगों से इलाका खाली करने को कहा गया. बास्ता के साथ-साथ इजराइल ने बेरूत में कई जगहों पर बमबारी की, इसमें दाहिया भी शामिल है. दाहिया में इजराइल ने हिजबुल्लाह से जुड़ी कई इमारतों को जमींदोज कर दिया है. दक्षिणी लेबनान के तायरे में IDF ने हिजबुल्लाह से जुड़े ठिकानों को तहस नहस कर दिया है. इजराइली एयरफोर्स ने 24 घंटे के अंदर हिजबुल्लाह की 45 रॉकेट लॉन्च साइट को ध्वस्त कर दिया. IDF ने लेबनान के साथ साथ सीरिया में भी हवाई हमले किए थे.

हिजबुल्लाह बन रहा इजराइल के लिए मुश्किल

इजराइल लगातार हिजबुल्लाह को खत्म करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है, लेकिन सच ये है कि हिजबुल्लाह का अंत नहीं हो रहा है. जहां इजराइल एक तरफ हिजबुल्लाह पर हमला कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ पिछले 24 घंटे के अंदर हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल पर जबरदस्त हमला कर बुरी तरह से दहला दिया है. 24 घंटे में हिजबुल्लाह ने 150 रॉकेट फायर किए. हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले से हाइफा में इजराइल की हथियार फैक्ट्री जल गई. हिजबुल्लाह के हमले इस बात के सबूत हैं कि इजराइल के जबरदस्त ऑपरेशन के बाद भी हिजबुल्लाह की शक्ति खत्म नहीं हुई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.