इज्तिमा की तैयारियां अंतिम चरण में, 25 हजार वालेंटियर संभालेंगे इंतजाम, क्लीन, ग्रीन के साथ प्लास्टिक-फ्री भी होगा आयोजन
भोपाल । भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में शुक्रवार 29 नवंबर से शुरू होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में इस बार 100 एकड़ क्षेत्र में पंडाल लगाया गया है, जहां प्रदेश सहित देशभर से आने वाली जमातों को ठहराया जाएगा।
इधर, भारी तादाद में आने वाले वाहनों को व्यवस्थित खड़े करने और ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए दो हजार वालेंटियर्स तैयार किए गए हैं। इन वालेंटियर्स की अलग-अलग जगहों पर तैनाती की जाएगी। यह वालेंटियर्स रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक का संचालन करेंगे।
दो महीने से चल रही तैयारियां
100 एकड़ में पंडाल, 65 पार्किंग
इमरजेंसी कॉरिडोर रहेगा आरक्षित
अलर्ट रहेंगी बुलेट स्ट्रेचर एंबुलेंस
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.