पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया
उत्तर प्रदेश के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद अब राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो चुकी है. पुलिस और सर्वे टीम पर हुए पथराव पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा ये सरकार की सोची समझी साजिश है. तो वहीं सपा सांसद रामगोपाल यादव ने पत्थरबाजी को जायज ठहराते हुए कहा कि पुलिस ऐसे कार्रवाई करेगी तो पत्थबाजी तो होगी. अगर इस तरह बूथ लूटा जाएगा तब आगे चलकर लोग क्या करेंगे.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि संभल में जानबूझकर हिंसा कराई गई है, जानबूझ कर संभल में सर्व टीम को भेजा गया. संभल की घटना को सरकार ने करवाया है, पूरी घटना मुद्दे को भटकाने के लिए हुई है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा संभल में जानबूझकर ये कराया गया है ताकि चुनाव की बेईमानी पर चर्चा ना हो सके.
सपा सांसद का विवादित बयान
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने संभल में उपद्रवियों की पत्थरबाजी को जायज ठहराया. उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे कार्रवाई करेगी, तो पत्थरबाजी होगी.
मायावती ने सरकार और प्रशासन को बताया हिंसा का जिम्मेदार
यूपी के संभल में पथराव की घटना पर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि मैं यूपी सरकार को यह भी बताना चाहूंगी कि कल यूपी में उपचुनाव के अप्रत्याशित नतीजों के बाद पूरे मुरादाबाद मंडल में काफी तनाव है. ऐसे में सरकार और प्रशासन को संभल में मस्जिद-मंदिर विवाद के सर्वे का काम आगे बढ़ाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. इस हिंसा के लिए यूपी सरकार और प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है. यह सब बेहद निंदनीय है. यह काम दोनों पक्षों को साथ लेकर शांतिपूर्वक किया जाना चाहिए था, मैं संभल के सभी लोगों से पुरजोर अपील करता हूं कि वहां शांति बनाए रखें.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.