प्राइवेट इंजीनियर नहीं, सरकारी वाला चाहिए… दुल्हन ने लौटा दी बारात, हर महीने कमाता था सवा लाख
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी अजीबोगरीब वजह से टूट गई. एक युवती ने शादी के मंडप में दूल्हे से शादी करने से सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया, क्योंकि वह सरकारी नौकरी नहीं करता था. हालांकि, लड़का इंजीनियर था. लेकिन लड़की की जिद को देखते हुए लड़के वाले बिना दुल्हन के घर लौट गए.
लड़के के परिवारवाले छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के रहने वाले हैं. हालांकि, वर्तमान में कन्नौज में रेंट के मकान में पूरा परिवार रहता है. एक बिचौलिए ने फर्रुखाबाद की एक युवती से शादी तय कराई थी. ऐसे आरोप लग रहे हैं कि लड़कीवालों को बताया गया था कि लड़का सरकारी इंजीनियर है. उसके 20 बीघा जमीन हैं.
जयमाला के बाद लड़की को पता चला हकीकत
फर्रुखाबाद के गंगा गली स्थित एक गेस्ट हाउस में बारात आई थी. लड़कीवालों ने भी काफी खुश होकर बारातियों का स्वागत किया. उन्हें भोजन कराया. देर रात जयमाला कार्यक्रम भी धूमधाम से संपन्न हो गया. इसी बीच, रात एक बजे दुल्हन को पता चला कि लड़का प्राइवेट नौकरी करता है. इसके बाद वह भड़क गई और शादी करने से साफ इनकार कर दिया.
प्राइवेट नौकरी करने वाले से नहीं करेगी शादी
लड़केवालों ने जब दुल्हन से शादी न करने की वजह जानी तो उसने साफ कह दिया कि वह ऐसे लड़के से शादी नहीं करेगी जो प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. काफी देर तक मान-मनौव्वल चलता रहा, लेकिन दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी रही. लड़की यही बार-बार कहती रही कि उससे क्यों झूठ बोला गया.
1,20,000 रुपए प्रति माह कमाता था दूल्हा
दूल्हे ने बताया कि वह सिविल इंजीनियर है. वह ठीक-ठाक कमाता है. उसकी सैलेरी 1,20,000 रुपए प्रति माह है. इसके लिए उसने दुल्हन को अपनी सैलेरी स्लिप भी दिखाई. लेकिन दुल्हन पर इसका असर नहीं हुआ. इसके लिए वहीं पर पंचायत भी हुई. इसके बाद फैसला हुआ कि दोनों पक्षों की ओर से जो लेन-देन हुआ है, उसे लौटा दिया जाए. अंत में मायूस होकर लड़केवाले घर लौट गए.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.