1बुढ़ापे में पिता का अफेयर…पर खटकने लगे अपने बेटे, फंसाने के लिए जला दी कार; पूरी कहानी
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 55 साल के शादीशुदा पिता को 38 साल की महिला से इश्क हो गया और वह अब शादी की तैयारी में जुटा था. जब इस बात का पता बेटों को चला तो वो विरोध जताने लगे. ऐसे में पिता ने बेटे को फंसाने के लिए ऐसी साजिश रची कि मामला पुलिस तक पहुंच गया.
चिलुआताल थाना क्षेत्र का यह मामला है. आरोपी शख्स घरवालों से छिपकर अपनी प्रेमिका को एक किराए के मकान में लेकर रह रहा था. इसकी जानकारी जब उसकी पत्नी और बेटे को हुई तो उन्होंने उसका विरोध किया. ऐसे में दोनों बेटों को फंसाने के लिए साजिश रची. उसने अपनी प्रेमिका के नाम से पुरानी कार खरीदी और उसमें आग लगवा दी.
गर्लफ्रेंड से बेटे के खिलाफ करवाया झूठा केस
इस मामले में आरोपी ने अपने दोनों बेटों को अपनी प्रेमिका से शिकायत कर आरोपी बनवा दिया. इस मामले में जब पुलिस जांच करते हुए दोनों युवकों के पास पहुंची तो उसकी मां आश्चर्यचकित हो गई. उसने तमाम सबूतो व वीडियो के साथ एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव से मिलकर न्याय की गुहार लगाई.
मामले में सच्चाई सामने लाने के लिए जांच सीओ कैंपियरगंज को सौंपी गई. पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए जांच शुरू की तो पता चला कि दोनों युवक घटना के समय परीक्षा देने के लिए शहर से बाहर गए थे. ऐसे में पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की तो पता चला की घटना में उनके पिता व केस दर्ज करने वाले व्यक्ति का ही हाथ है.
क्या बोले एसपी?
इस संबंध में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जब युवकों की मां न्याय की गुहार लगाते हुए पहुंची थी और उसने जो सबूत पेश किए थे, उसके आधार पर मामला संदिग्ध लगा. ऐसे में पुलिस ने काफी सतर्कता से जांच की तो सच्चाई सामने आ गई. आगे साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर केस दर्ज कराने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.