ब्रेकिंग
स्कूल और घरों में भी सेफ नहीं बच्चे, केरल में थम नहीं रहा मासूमों का यौन शोषण बिहार में बेहाल मास्टर जी! कम पड़ रहा वेतन, स्कूल के बाद कर रहे डिलीवरी बॉय का काम बिहार: अररिया-हाजीपुर और किशनगंज में सांस लेना मुश्किल, 11 जिले रेड जोन में; भागलपुर और बेगूसराय में... मेरठ में महिला से छेड़छाड़ पर बवाल, 2 पक्षों के लोग आमने-सामने; भारी पुलिस बल तैनात अर्पिता मुखर्जी को मिली जमानत, बंगाल में शिक्षक भर्ती स्कैम में ED ने जब्त किया था करोड़ों कैश महाराष्ट्र का अगला CM कौन? दो दिनों के बाद भी सस्पेंस बरकरार फिर विवादों में IPS रश्मि शुक्ला, देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, EC से की एक्श... महाराष्ट्र में हार के बाद INDIA ब्लॉक में रार, ममता को गठबंधन का नेता बनाने की मांग आश्रम में ‘डाका’… दर्शन के बहाने जाती और करती रेकी, युवती ने दोस्तों संग मिल 22 लाख का माल किया पार रबिया सैफी हत्याकांड की जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, दिल्ली और हरियाणा सरकार से मांगा जवाब

आश्रम में ‘डाका’… दर्शन के बहाने जाती और करती रेकी, युवती ने दोस्तों संग मिल 22 लाख का माल किया पार

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित योग माता आश्रम में चोरी का खुलासा हो गया है. यह वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि आश्रम के लिए समर्पित एक महिला भक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है. मूल रूप से इंदौर की रहने वाली यह महिला आश्रम में रोज दर्शन के लिए आती थी. इसी दौरान उसने योग माता के कमरे में नगदी और जेवर देखे तो इसका मन डोल गया. इसने अपने साथियों को तैयार किया और विधिवत रेकी के बाद शनिवार की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

चोरों ने योग माता को नशीला पदार्थ सूंघाकर उनके हाथों से सोने का कड़ा तक उतार लिया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला समेत तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर करीब 22 लाख रुपये कीमत की नगदी व जेवर बरामद भी कर लिए हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महाकाल थाना क्षेत्र के बड़नगर बायपास स्थित योग माता आश्रम में शनिवार रात चोरी हुई थी.अगले दिन रविवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू की.

तीनों आरोपी अरेस्ट

इसी दौरान एक सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार दो संदिग्ध नजर आए. पुलिस ने इनकी पहचान के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरी वारदात का खुलासा हो गया. एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि यह वारदात इंदौर की रहने वाली महिला कुसुम उर्फ कल्याणी के कहने पर अंजाम दिया है. इसके पुलिस ने तीनों आरोपियों कुसुम, महेंद्र पवार और फैजल खान को अरेस्ट कर लिया है. आरोपियों ने बताया कि उन लोगों ने आश्रम में चोरी करने से मना कर दिया था, लेकिन कुसुम ने ज्यादा हिस्सा देने का लालच देकर उन्हें इसके लिए तैयार किया था.

दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे थे चोर

आरोपियों ने बताया कि वह आश्रम के पीछे वाले हिस्से से अंदर घुसे और सीढियों दरवाजा तोड़ कर सीधे योग माता के कमरे में पहुंचे थे. उन्हें कुसुम ने पहले ही बता दिया था कि जेवर और नगदी कहां रखे हुए हैं. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वारदात के वक्त उन लोगों ने योग माता को नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर दिया था. टीवी की आवाज भी तेज कर दी थी. इसके बाद आरोपियों ने उनके हाथों से सोने का कड़ा तक निकाल लिया था. इस खुलासे के बाद एसपी उज्जैन ने थाना पुलिस और साइबर टीम को 30000 रुपये का इनाम दिया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.