48MP नाइट कैमरे के साथ TECNO Spark 8 Pro कल होगा लॉन्च, जानिए संभावित कीमत यहां

नई दिल्ली। टेक्नो (TECNO) कल भारतीय बाजार में अपना शानदार स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 8 प्रो (TECNO Spark 8 Pro) लॉन्च करने वाली है। इस फोन में यूजर्स को 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 5000 एमएएच की बैटरी, एचडी स्क्रीन और मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया जा सकता है। आइए जानते हैं टेक्नो स्पार्क 8 प्रो की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से…

TECNO Spark 8 Pro की स्पेसिफिकेशन (संभावित)

टेक्नो स्पार्क 8 प्रो स्मार्टफोन एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें यूजर्स को मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। हालांकि, इसके अन्य सेंसर और फ्रंट कैमरा की जानकारी नहीं मिली है। टेक्नो स्पार्क 8 प्रो स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

TECNO Spark 8 Pro के अन्य फीचर्स

टेक्नो के अपकमिंग स्मार्टफोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिल सकता है।

TECNO Spark 8 Pro की संभावित कीमत

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो टेक्नो स्पार्क 8 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसे कई कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। फिलहाल, इस फोन की असल कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

आपको बता दें कि टेक्नो ने हाल ही में टेक्नो स्पार्क 8 (TECNO Spark 8 Pro) को लॉन्च किया था। इस फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही फोन में मीडियाटेक हेलियो जी25 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में स्टैंड बाय मोड में 65 दिन का बैकअप देती है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं... लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन 'तानाशाही का एक और उदाहरण', राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हटने पर केंद्र पर भड़के सीएम गहलोत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और 12 अन्य के खिलाफ एनआईए ने दायर की दूसरी चार्जशीट जानिए 'राइट टू हेल्थ' का डॉक्टर क्यों कर रहे विरोध पांच महीने बाद कोरोना ने फिर दी दस्तक बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर रहेगा जारी 8 साल से इस प्लेयर को IPL में देखने के लिए तरस रहे फैंस IPL 2023 से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटे  महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस कल से गांव और शहर के वार्डों में लगेंगे लाडली बहना के फार्म भरवाने के शिविर