ब्रेकिंग
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता को इस मामले में मिली राहत, गिरफ्तारी में हैं मां राजस्व, शिक्षा और कानून… बिहार में नीतीश कैबिनेट के इन मंत्रालयों में क्यों नहीं टिकते मंत्री? मुझे बोलने नहीं दिया गया…नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकलीं ममता प्लान भी, ऐलान भी… फिर आखिरी वक्त में नीति आयोग की बैठक से क्यों अब्सेंट हो गए हेमंत सोरेन? बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’ कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा! 50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल

सौरव गांगुली की तबीयत को लेकर आया अपडेट, आक्सीजन का स्तर 99 प्रतिशत

कोलकाता। सोमवार की सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआइ के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई। यह जानकारी मिलने के बाद से उनके चाहने वाले बेहतर स्वास्थ की कामना कर रहे हैं। अब बुधवार को गांगुली के तबीयत को लेकर अपडेट सामने आया है। उनकी स्थिति स्थित बताई गई है।

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की हालत स्थिर बनी हुई है। गांगुली का कोलकाता के जिस वुडलैंड्स अस्पताल में उपचार चल रहा है उसने बुधवार को यह जानकारी दी।

कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण का नतीजा पाजिटिव आने के बाद गांगुली को एहतियात के तौर पर सोमवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वुडलैंड्स अस्पताल की निदेशक और सीइओ डा. रूपाली बसु ने कहा, ‘अस्पताल में भर्ती होने के दूसरे दिन बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली की हृदयगति स्थिर (हायमोडायनामिकली स्टेबल) है, उन्हें बुखार नहीं है और बिना कृत्रिम सहायता के शरीर में आक्सीजन का स्तर 99 प्रतिशत बना हुआ है। मंगलवार रात उन्होंने अच्छी नींद ली और बुधवार को नाश्ता और दोपहर का भोजन किया।’

गांगुली को सोमवार रात मोनोकलोनल एंटीबाडी काकटेल थेरेपी दी गई थी। उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड उनके स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखे हुए है। बता दें कि गांगुली को इस साल पहले भी दो बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है और हृदय से जुड़ी परेशानियों के बाद उनकी आपात एंजियोप्लास्टी भी हुई थी। इसी साल उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी कोविड पाजिटिव पाए गए थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.