लखनऊ। लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम अधिकारियों की मिली भगत से सड़क पर बिना मानकों के दौड़ रही क्रेन, नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियां उठा रही थीं। इसके बाद वाहन चालकों से मोटा जुर्माना वसूला जा रहा था। शिकायत पर परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों ने मंगलवार और बुधवार को अभियान चलाया। जिसके बाद क्रेन समेत 12 गाड़ियों के चालान किए गए।
यात्रीकर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम द्वारा संचालित बूथ में लगी क्रेनों की शिकायत आ रही थी कि यह मानक के अनुरुप नहीं हैं। इसके बाद भी नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियां उठाकर कार्रवाई कर रही हैं। इसके बाद मंगलवार और बुधवार को एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन राय, अंकिता शुक्ला की अगुवाई में मंगलवार और बुधवार को नहर चौराहा बाराबिरवा, हजरतगंज, पालीटेक्निक, पत्रकारपुरम, सहारा माल चौराहा समेत अन्य स्थानों पर इन क्रेनों के खिलाफ अभियान चलाकर मानक के विपरीत दौड़ रही 12 का चालान किया गया।
बीमा, प्रदूषण और फिटनेस तक नहींः यात्रीकर अधिकारी ने बताया कि इन क्रेनों का न तो प्रदूषण था, न ही फिटनेस थी और न ही बीमा था। इसके अलावा नंबर प्लेट भी मानक के अनुरूप नहीं मिली। इसके बाद भी यह गाड़ियां नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। इन गाड़ियों के चालान कर चालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि सारे मानक पूरे करके ही क्रेन चलाएं। यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी।
कोट : क्रेन मानक के अनुरूप नहीं हैं। उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। ट्रैफिक पुलिस से इसका कोई लेना-देना नहीं है। अब नगर निगम द्वारा इनका संचालन किया जा रहा है। -सुभाष चंद्र शाक्य, डीसीपी ट्रैफिक
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.