ब्रेकिंग
‘भजन-कीर्तन और डीजे बंद करो…’, जयपुर के जागरण कार्यक्रम में बवाल, चाकूबाजी में 8 जख्मी बिहार में 3,83,000 बिजली उपभोक्ताओं का नया रिकॉर्ड, 1 दिन में ऑनलाइन किया ₹11 करोड़ का स्मार्ट मीटर ... हाथों में हाथ, एक ही चिता पर दो शव, साथ में अंतिम विदाई… पूरी न हो सकी सेना की कैप्टन रेनू तंवर की य... तुर्की की इस पिस्टल से सलमान के मर्डर की थी प्लानिंग, लॉरेंस ने दोस्त को की थी गिफ्ट… लाखों में कीमत राहुल गांधी से बात के बाद अजय यादव ने क्यों दिया इस्तीफा? 1952 से परिवार रहा है कांग्रेसी ओवैसी से यूपी का हिसाब महाराष्ट्र में बराबर करने की फिराक में अखिलेश यादव क्या यूपी में एनकाउंटर सत्ता की संजीवनी है? ददुआ-ठोकिया से अतीक के बेटे तक की कहानी ‘सलमान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा’, मुंबई पुलिस को धमकी भरा मैसेज, 5 करोड़ भी मांगे आगे कुआं पीछे खाई, इजराइल के हमलों ने लेबनान को कितने बड़े दलदल में ढकेला? पढ़ें पूरी कहानी CM सैनी समेत 14 मंत्रियों से सधी 36 बिरादरी… दक्षिण हरियाणा और जीटी रोड बेल्ट का सरकार में दबदबा

वाह री लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस, खुद यातायात निमयों की धज्जियां उड़ाकर नो पार्किंग से उठा रहे गाड़ियां

लखनऊ।  लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम अधिकारियों की मिली भगत से सड़क पर बिना मानकों के दौड़ रही क्रेन, नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियां उठा रही थीं। इसके बाद वाहन चालकों से मोटा जुर्माना वसूला जा रहा था। शिकायत पर परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों ने मंगलवार और बुधवार को अभियान चलाया। जिसके बाद क्रेन समेत 12 गाड़ियों के चालान किए गए।

यात्रीकर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम द्वारा संचालित बूथ में लगी क्रेनों की शिकायत आ रही थी कि यह मानक के अनुरुप नहीं हैं। इसके बाद भी नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियां उठाकर कार्रवाई कर रही हैं। इसके बाद मंगलवार और बुधवार को एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन राय, अंकिता शुक्ला की अगुवाई में मंगलवार और बुधवार को नहर चौराहा बाराबिरवा, हजरतगंज, पालीटेक्निक, पत्रकारपुरम, सहारा माल चौराहा समेत अन्य स्थानों पर इन क्रेनों के खिलाफ अभियान चलाकर मानक के विपरीत दौड़ रही 12 का चालान किया गया।

बीमा, प्रदूषण और फिटनेस तक नहींः यात्रीकर अधिकारी ने बताया कि इन क्रेनों का न तो प्रदूषण था, न ही फिटनेस थी और न ही बीमा था। इसके अलावा नंबर प्लेट भी मानक के अनुरूप नहीं मिली। इसके बाद भी यह गाड़ियां नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। इन गाड़ियों के चालान कर चालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि सारे मानक पूरे करके ही क्रेन चलाएं। यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी।

कोट : क्रेन मानक के अनुरूप नहीं हैं। उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। ट्रैफिक पुलिस से इसका कोई लेना-देना नहीं है। अब नगर निगम द्वारा इनका संचालन किया जा रहा है। -सुभाष चंद्र शाक्य, डीसीपी ट्रैफिक

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.