सुहागरात के दिन अचानक दुल्हन के पेट में हुआ दर्द, अल्ट्रासाउंड कराया तो गर्भ में दिखे 5 महीने के जुड़वा बच्चे

मेरठ: यूपी के मेरठ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ​एक दुल्हन के पांव पड़ने से पहले ही भारी हो गए। शादी के महज 2 दिन बाद उसकी पत्नी पांच माह की जुड़वा बच्चों की गर्भवती निकली। इसको लेकर पूरे मोहल्ले में हंगामा मचा है। दूल्हे के परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस में की है।

मामला खरखौदा थाना क्षेत्र के पीपलीखेड़ा गांव का है। यहां रहने वाले सलमान की शादी 25 दिसंबर को मेरठ के जाकिर कॉलोनी की रहने वाली सानिया के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि सुहागरात वाले दिन ही सानिया ने सलमान से कहा कि उसके पेट में दर्द है। सलमान ने जब इस बारे में अपनी मां को बताया तो, उन्हें शक हुआ। इसके बाद सानिया को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसका अल्ट्रासाउंड किया गया। जब रिपोर्ट आई तो पति के होश उड़ गए। रिपोर्ट में पत्नी 5 माह की गर्भवती निकली। उसके गर्भ में दो जुड़वा बच्चे पल रहे हैं।

जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की है। पीड़ित का आरोप है कि जब इस बारे में उसने पत्नी और उसके मायके वालों से पूछा तो उन्होंने कहा कि उससे दस लाख रुपये लेने के लिए ही निकाह किया था। अब वो उसे दस लाख रुपये दें वरना झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। गुरुवार को पीड़ित न्याय की आस में एसएसपी ऑफिस पंहुचा। जहां उसने लिखित शिकायत कर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया  31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार पिकअप पलटने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत; तीन की हालत गंभीर लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला, 20 मिनट तक जंगल में हुआ संघर्ष बिल के विरोध में आज सड़क पर उतरेंगे प्रदेश के पचास हजार डॉक्टर, बोले- हमको हमारा काम करने दें... आरआरआर' समेत राम चरण की ये फिल्मों अब ओटीटी पर कर रही बवाल चैत्र नवरात्रि पर घर लाएं ये खास चीज़, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर सुप्रीम कोर्ट में निकाय चुनाव के मामले में सुनवाई आज, फैसला आने के बाद ही साफ होगी स्थिति