ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

सुहागरात के दिन अचानक दुल्हन के पेट में हुआ दर्द, अल्ट्रासाउंड कराया तो गर्भ में दिखे 5 महीने के जुड़वा बच्चे

मेरठ: यूपी के मेरठ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ​एक दुल्हन के पांव पड़ने से पहले ही भारी हो गए। शादी के महज 2 दिन बाद उसकी पत्नी पांच माह की जुड़वा बच्चों की गर्भवती निकली। इसको लेकर पूरे मोहल्ले में हंगामा मचा है। दूल्हे के परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस में की है।

मामला खरखौदा थाना क्षेत्र के पीपलीखेड़ा गांव का है। यहां रहने वाले सलमान की शादी 25 दिसंबर को मेरठ के जाकिर कॉलोनी की रहने वाली सानिया के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि सुहागरात वाले दिन ही सानिया ने सलमान से कहा कि उसके पेट में दर्द है। सलमान ने जब इस बारे में अपनी मां को बताया तो, उन्हें शक हुआ। इसके बाद सानिया को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसका अल्ट्रासाउंड किया गया। जब रिपोर्ट आई तो पति के होश उड़ गए। रिपोर्ट में पत्नी 5 माह की गर्भवती निकली। उसके गर्भ में दो जुड़वा बच्चे पल रहे हैं।

जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की है। पीड़ित का आरोप है कि जब इस बारे में उसने पत्नी और उसके मायके वालों से पूछा तो उन्होंने कहा कि उससे दस लाख रुपये लेने के लिए ही निकाह किया था। अब वो उसे दस लाख रुपये दें वरना झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। गुरुवार को पीड़ित न्याय की आस में एसएसपी ऑफिस पंहुचा। जहां उसने लिखित शिकायत कर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.