ब्रेकिंग
कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल कांवड़ मार्गों पर मस्जिदों से हटने लगे त्रिपाल, 24 घंटे में ही बैकफुट पर आया हरिद्वार प्रशासन हरभजन सिंह ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, सीएम की गिरफ्तारी के बाद पहली मीटिंग ‘गाजा में मासूमों की मौत, नेतन्याहू US में बजवा रहे तालियां’, प्रियंका गांधी का फूटा गुस्सा ‘मां सीता के कपड़े…’, ऐसा क्या बोल गए इंद्रदेव महाराज कि मांगनी पड़ी माफी? संगठन से सत्ता तक OBC को तरजीह… लोकसभा की हार का हिसाब बराबर करने में जुटी BJP राज्यपाल के बारे में टिप्पणी कर सकती हैं ममता… कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश- मानहानि केस से बचें काजल हत्याकांड: लेडी डॉन जेबा और उसका देवर दोषी करार, जज का फैसला सुन फूट-फूट कर रोने लगी यूपी में कुछ बड़ा होने वाला है… सीएम योगी को लेकर संजय सिंह का बड़ा दावा

सुहागरात के दिन अचानक दुल्हन के पेट में हुआ दर्द, अल्ट्रासाउंड कराया तो गर्भ में दिखे 5 महीने के जुड़वा बच्चे

मेरठ: यूपी के मेरठ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ​एक दुल्हन के पांव पड़ने से पहले ही भारी हो गए। शादी के महज 2 दिन बाद उसकी पत्नी पांच माह की जुड़वा बच्चों की गर्भवती निकली। इसको लेकर पूरे मोहल्ले में हंगामा मचा है। दूल्हे के परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस में की है।

मामला खरखौदा थाना क्षेत्र के पीपलीखेड़ा गांव का है। यहां रहने वाले सलमान की शादी 25 दिसंबर को मेरठ के जाकिर कॉलोनी की रहने वाली सानिया के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि सुहागरात वाले दिन ही सानिया ने सलमान से कहा कि उसके पेट में दर्द है। सलमान ने जब इस बारे में अपनी मां को बताया तो, उन्हें शक हुआ। इसके बाद सानिया को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसका अल्ट्रासाउंड किया गया। जब रिपोर्ट आई तो पति के होश उड़ गए। रिपोर्ट में पत्नी 5 माह की गर्भवती निकली। उसके गर्भ में दो जुड़वा बच्चे पल रहे हैं।

जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की है। पीड़ित का आरोप है कि जब इस बारे में उसने पत्नी और उसके मायके वालों से पूछा तो उन्होंने कहा कि उससे दस लाख रुपये लेने के लिए ही निकाह किया था। अब वो उसे दस लाख रुपये दें वरना झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। गुरुवार को पीड़ित न्याय की आस में एसएसपी ऑफिस पंहुचा। जहां उसने लिखित शिकायत कर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.