वित्तमंत्री ने अखिलेश पर साधा निशाना, बोलीं- छापेमारी से हिल गए हैं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री

नई दिल्लीः केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां से मिली करीब 200 करोड़ की नकदी और 23 किलो सोना को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा की जा रही टीका टिप्पणी को लेकर उनकी कड़ी आलोचना करते हुये शुक्रवार को कहा कि यह राशि भारतीय जनता पार्टी की नहीं है।

सीतारमण ने कहा कि गलत या सही जगह पर छापेमारी की बात नहीं है। जहां छापेमारी की गयी वहां से अधिकारी खाली हाथ नहीं लौटे हैं। ऐसे में यदि यादव को कोई तकलीफ हो रही है तो इसका क्या अर्थ निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी कोई कानून क्रियान्वयन एजेंसी छापेमारी करती है जो पुख्ता संकेत और साक्ष्य के आधार पर कारर्वाई करती है। आज जो आयकर विभाग की कारर्वाई हो रही उसके बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं है और यह कारर्वाई भी पुख्ता सबूतों के आधार पर ही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां जीएसटी सतकर्ता निदेशालय ने अहमदाबाद से मिली सूचना के आधार पर काईवाई की थी। पहले पीयूष जैन को समाजवादी पार्टी मुखिया का करीबी बताया जा रहा था लेकिन श्री यादव ने इसका विरोध करते हुये टीका टिप्पणी करनी शुरू कर दी और पीयूष जैन के यहां मिली नकदी और सोने को लेकर सवाल उठाने लगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं... लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन 'तानाशाही का एक और उदाहरण', राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हटने पर केंद्र पर भड़के सीएम गहलोत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और 12 अन्य के खिलाफ एनआईए ने दायर की दूसरी चार्जशीट जानिए 'राइट टू हेल्थ' का डॉक्टर क्यों कर रहे विरोध पांच महीने बाद कोरोना ने फिर दी दस्तक बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर रहेगा जारी 8 साल से इस प्लेयर को IPL में देखने के लिए तरस रहे फैंस IPL 2023 से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटे  महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस कल से गांव और शहर के वार्डों में लगेंगे लाडली बहना के फार्म भरवाने के शिविर