पश्चिम बंगाल की 2022 में नए निवेश और बड़ी परियोजनाएं शुरू करने पर होगा निगाह

पश्चिम बंगाल ने इस साल कोविड-19 महामारी के बावजूद अपनी विकास की रफ्तार को बनाए रखा। राज्य सरकार के लिए 2022 में बड़ी परियोजनाओं को शुरू करना सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी क्योंकि यह सतत आर्थिक विस्तार को लेकर औद्योगीकरण पर केंद्रित है। कोरोना वायरस के नए मामलों में वृद्धि की वजह से बढ़ती अनिश्चिताओं के बीच पश्चिम बंगाल के लिए 2022 में दिग्गज कंपनियों के नए निवेश आकर्षित करना महत्वपूर्ण होगा। राज्य में उद्योग को वित्तीय वर्ष 2020-21 में दर्ज 1.2 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में मजबूत वृद्धि की उम्मीद है। वही 2019-20 में राज्य की अर्थव्यवस्था में 3.6 फीसदी की गिरावट आई थी। शुरूआती अनुमानों के अनुसार वर्ष 2021-22 में पश्चिम बंगाल की अर्थव्यवस्था 13.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा है कि अब तक उनकी सरकार ने सामाजिक न्याय पर जोर दिया था और अब ‘उद्योग’ को अधिक महत्व दिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य सरकार के सामाजिक क्षेत्र के लिए मौजूदा खर्च के स्तर को जारी रखना एक चुनौती हो सकती है। हालांकि राजस्व संग्रह में सुधार से बढ़ते कर्ज को संतुलित करने में मदद मिलेगी। पश्चिम बंगाल सरकार मुकेश अंबानी की रिलायंस के बाद अब अडाणी समूह से निवेश की उम्मीद कर रही है। ममता के साथ हाल में एक बैठक के दौरान अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी ने राज्य में बुनियादी ढांचे और अन्य संबद्ध क्षेत्रों में निवेश की इच्छा व्यक्त की थी। इसके अलावा राज्य के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में भी बढ़त दर्ज की गई

अक्टूबर के साथ-साथ नवंबर में भी जीएसटी संग्रह 4,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा। वहीं भाजपा विधायक और केंद्र सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अशोक लाहिड़ी ने आगाह किया कि वित्तीय संकट अब दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। लाहिड़ी के अनुसार राज्य का राजकोषीय घाटा 2019-20 में 36,831 करोड़ रुपये था और एक साल के भीतर यह बढ़कर 52,350 करोड़ रुपये हो गया। वर्ष 2021-22 में इसके 60,864 करोड़ रुपये पहुंच जाने का अनुमान है। हालांकि राज्य के पूर्व वित्त मंत्री और वर्तमान में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार के सलाहकार अमित मित्रा का मानना है कि तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आने के बाद से राज्य ऋण एवं जीडीपी का अनुपात कम करने में सक्षम रही है। इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के महानिदेशक राजीव सिंह ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि अगले एक साल में एसजीडीपी वृद्धि संख्या उच्च वृद्धि दर्शाएगी क्योंकि सभी आर्थिक संकेतक सुधार के रुझान दिखा रहे हैं।”

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं... लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन 'तानाशाही का एक और उदाहरण', राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हटने पर केंद्र पर भड़के सीएम गहलोत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और 12 अन्य के खिलाफ एनआईए ने दायर की दूसरी चार्जशीट जानिए 'राइट टू हेल्थ' का डॉक्टर क्यों कर रहे विरोध पांच महीने बाद कोरोना ने फिर दी दस्तक बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर रहेगा जारी 8 साल से इस प्लेयर को IPL में देखने के लिए तरस रहे फैंस IPL 2023 से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटे  महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस कल से गांव और शहर के वार्डों में लगेंगे लाडली बहना के फार्म भरवाने के शिविर