ब्रेकिंग
कोलकाता रेप केस: क्या आरोपी को बेल दे दें? कोर्ट में CBI के वकील के नदारद रहने पर जज हुईं नाराज हिमाचल प्रदेश: शिमला, सोलन और सिरमौर में बाढ़ की चेतावनी, 47 सड़कों पर यातायात ठप पूर्व IAS अधिकारी पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, केंद्र सरकार ने किया बर्खास्त लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी बिल्डिंग, 20 लोग दबे, एक की मौत… SDRF-NDRF मौके पर थाने में पेट्रोल छिड़ककर युवती लगाने लगी आग, लोगों ने बचाया तो बताई कहानी लिस्ट आते ही कांग्रेस में बगावत, राजेंद्र जून, कपूर सिंह नरवाल ने पार्टी को कहा अलविदा भगवान शिव पर दिया गलत बयान, संतों में आक्रोश… अब अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी हरियाणा: बेटों को MLA बनाने की ख्वाहिश…हुड्डा-सुरजेवाला के दांव पर सोनिया ने लगाया ‘ब्रेक’ 4 परिवार, 45 लाख वोटर्स… जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए बीजेपी का यह फॉर्मूला क्या है? विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में जाने से क्या बृजभूषण सिंह को मिल पाएगी सियासी संजीवनी?

कोरोना के इस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए थे सौरव गांगुली, अस्पताल ने किया खुलासा

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली की हाल ही में कोविड-19 पाजिटिव पाया गया था। हालांकि, 31 दिसंबर को उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और अब कोलकाता के वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ने इस बात का खुलासा किया है कि गांगुली कोरोना के किस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए थे। अस्पताल ने अपने बुलेटिन में कहा है कि गांगुली डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए थे।

अस्पताल के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके गंभीर नहीं होने के कारण उन्हें चार दिन बाद छुट्टी दे गई और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान क्वारंटाइन में रहकर इससे उबर सकते हैं। अधिकारी ने कहा, “गांगुली के नमूनों की जांच में डेल्टा प्लस वैरिएंट पाजिटिव मिला है। हम इसका इलाज कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि गांगुली को ओमिक्रोन वैरिएंट के लिए जांच में निगेटिव आने के बाद शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई थी।

कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट पाजिटिव आने के बाद 49 वर्षीय सौरव गांगुली को एहतियात के तौर पर सोमवार रात को वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उन्हें ‘मोनोक्लोनल एंटीबाडी काकटेल थेरेपी’ दी गई थी। गांगुली को इस साल के शुरू में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उनको दिल में दर्द की शिकायत थी और उनका इलाज चला था।

अस्पताल से भले ही सौरव गांगुली को छुट्टी मिल गई थी, लेकिन उनको होम आइसोलेशन की सलाह दी गई थी। वे अभी भी डाक्टरों की निगरानी में घर में क्वारंटाइन हैं। इसी सप्ताह दोबारा से उनकी कोरोना जांच हो सकती है और अगर उस जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो फिर वे कहीं आ या जा सकते हैं। बता दें कि टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सौरव गांगुली फुली वैक्सीनेटेड थे। उनको कोरोना के दोनों डोज लग चुके थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.