ब्रेकिंग
रात भर ‘किडनैप’ हुई लड़की को ढूंढती रही पुलिस, अगले दिन खुद पहुंची थाने, बोली- मैं तो प्रैंक कर रही ... आगरा की लड़की से लखनऊ में दरिंदगी, चलती कार में किया रेप, FIR दर्ज एक सड़क बनवा दो सरकार… कीचड़ में लेटकर मंदिर पहुंची महिला, सरपंच की सद्बुद्धि के लिए किया दंडवत प्रण... मणिपुर: पांच जिलों में इंटरनेट पर लगा प्रतिबंध हटा, छात्रों के प्रदर्शन के चलते लगी थी रोक राजस्थान सरकार दे रही फ्री हवाई यात्रा का ऑफर… जाना-रहना और खाना, सबका खर्चा उठाएगी हरियाणा: गोपाल कांडा को मिला BJP का साथ, सिरसा से रोहतास जांगड़ा ने वापस लिया नामांकन ई-रिक्शा में चैन स्नेचिंग का आरोप, महिलाओं ने थप्पड़ मारा और बाल नोंचकर करा दिया परेड आतंकवाद को पाताल में दफन करेंगे- JK के किश्तवाड़ में बोले अमित शाह यू टर्न-रेल हादसे-आतंकी हमले-महिला सुरक्षा… NDA सरकार के 100 दिन पर कांग्रेस ने पेश किया रिपोर्ट कार... युवक ने बिहार के पूर्व CM के परिवार को बनाया बंधक, घर पर पेट्रोल छिड़का, दनादन की फायरिंग

कोरोना के इस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए थे सौरव गांगुली, अस्पताल ने किया खुलासा

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली की हाल ही में कोविड-19 पाजिटिव पाया गया था। हालांकि, 31 दिसंबर को उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और अब कोलकाता के वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ने इस बात का खुलासा किया है कि गांगुली कोरोना के किस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए थे। अस्पताल ने अपने बुलेटिन में कहा है कि गांगुली डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए थे।

अस्पताल के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके गंभीर नहीं होने के कारण उन्हें चार दिन बाद छुट्टी दे गई और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान क्वारंटाइन में रहकर इससे उबर सकते हैं। अधिकारी ने कहा, “गांगुली के नमूनों की जांच में डेल्टा प्लस वैरिएंट पाजिटिव मिला है। हम इसका इलाज कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि गांगुली को ओमिक्रोन वैरिएंट के लिए जांच में निगेटिव आने के बाद शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई थी।

कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट पाजिटिव आने के बाद 49 वर्षीय सौरव गांगुली को एहतियात के तौर पर सोमवार रात को वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उन्हें ‘मोनोक्लोनल एंटीबाडी काकटेल थेरेपी’ दी गई थी। गांगुली को इस साल के शुरू में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उनको दिल में दर्द की शिकायत थी और उनका इलाज चला था।

अस्पताल से भले ही सौरव गांगुली को छुट्टी मिल गई थी, लेकिन उनको होम आइसोलेशन की सलाह दी गई थी। वे अभी भी डाक्टरों की निगरानी में घर में क्वारंटाइन हैं। इसी सप्ताह दोबारा से उनकी कोरोना जांच हो सकती है और अगर उस जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो फिर वे कहीं आ या जा सकते हैं। बता दें कि टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सौरव गांगुली फुली वैक्सीनेटेड थे। उनको कोरोना के दोनों डोज लग चुके थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.