ब्रेकिंग
कोलकाता रेप केस: क्या आरोपी को बेल दे दें? कोर्ट में CBI के वकील के नदारद रहने पर जज हुईं नाराज हिमाचल प्रदेश: शिमला, सोलन और सिरमौर में बाढ़ की चेतावनी, 47 सड़कों पर यातायात ठप पूर्व IAS अधिकारी पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, केंद्र सरकार ने किया बर्खास्त लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी बिल्डिंग, 20 लोग दबे, एक की मौत… SDRF-NDRF मौके पर थाने में पेट्रोल छिड़ककर युवती लगाने लगी आग, लोगों ने बचाया तो बताई कहानी लिस्ट आते ही कांग्रेस में बगावत, राजेंद्र जून, कपूर सिंह नरवाल ने पार्टी को कहा अलविदा भगवान शिव पर दिया गलत बयान, संतों में आक्रोश… अब अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी हरियाणा: बेटों को MLA बनाने की ख्वाहिश…हुड्डा-सुरजेवाला के दांव पर सोनिया ने लगाया ‘ब्रेक’ 4 परिवार, 45 लाख वोटर्स… जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए बीजेपी का यह फॉर्मूला क्या है? विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में जाने से क्या बृजभूषण सिंह को मिल पाएगी सियासी संजीवनी?

अमेरिका में कोरोना का कहर, 24 घंटे में रद हुई 2000 फ्लाइट

वाशिंगटन। कोरोना संक्रमण दुनियाभर में कोहरम मचा रहा है। कोरोना का असर विमानों की आवाजाही पर भी पड़ रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अमेरिका में बीते 24 घंटे में लगभग 2 हजार फ्लाइट रद की गई हैं। फ्लाइटअवेयर का हवाला देते हुए द हिल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रविवार सुबह अमेरिका में या बाहर कुल 1,956 उड़ानें रद कर दी गईं जबकि 870 उड़ानों में देरी हुई।

द हिल के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम में 264 फ्लाइट रद हुई, जेटब्लू ने 169 रद उड़ानों की सूचना दी और डेल्टा ने 161 फ्लाइट रद की। वहीं, अमेरिकन्स एयरलाइंस ने 136 फ्लाइट रद की जबकि यूनाइटेड ने 94 यात्राएं रद की। बता दें कि अमेरिका में कोरोना के चलते बड़ी संख्या में उड़ानें रद हो रही हैं।

फ्लाइटअवेयर के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 10 दिनों के दौरान रविवार और क्रिसमस की पूर्व संध्या सहित एयरलाइंस ने अमेरिका में 14,000 से अधिक उड़ानें रद कर दी हैं। हिल ने बताया कि फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने गुरुवार को चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में एफएए कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण और खराब मौसम के चलते यात्राओं में और देरी हो सकती है।

अमेरिका के वैज्ञानिक की चेतावनी

अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ और राष्ट्रपति जो बाइडन के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार एंथनी फासी ने कोरोना संक्रमण के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने की चेतावनी दी है। रविवार को एक मीडिया चैनल के साथ बातचीत में फासी ने कहा कि ओमिक्रोन को डेल्टा की तुलना में कम गंभीर माना जा रहा है। अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत कम पड़ेगी। हालांकि, ओमिक्रोन से बहुत ज्यादा लोग संक्रमित होंगे, जिसके अनुपात में अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ जाएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.