दक्षिणा को लेकर बांके बिहारी मंदिर बना दंगल का अखाड़ा, पुजारियों के बीच जमकर चले लात-घूंसे

मथुराः वृन्दावन का विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर आज एक बार फिर अखाड़ा बन गया जब पैसे लेकर दर्शन कराने को लेकर के मंदिर के दो गोस्वामी आपस में भिड़ गए।  इतना ही नहीं एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे भी चले जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जहां पूरा मंदिर प्रशासन हरकत में आ गया है। वहीं वीडियो में पिटने वाले गोस्वामी के द्वारा वृंदावन थाना कोतवाली में दूसरे पक्ष के खिलाफ शिकायत की गई है।

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के सेवायत गोस्वामी मोहित यात्रियों के साथ श्रद्धालु की भांति दर्शन करने गए। मंदिर के सेवायत गोस्वामियों ने उनको दर्शन के लिए रोकर दक्षिणा देने के लिए कहा, लेकिन मोहित गोस्वामी ने इसका विरोध किया तो 6 गोस्वामियों ने मिलकर उनसे मारपीट करने लगे। इस मारपीट में  मोहित गोस्वामी के कई चोटें आई हैं  उनका दांत भी टूट गया। मोहित गोस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर में मोटी रकम लेकर गर्भगृह की देहरी से आराध्य के दर्शन करवा रहा है। इसकी जानकारी पुलिस दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांंच पड़ताल कर रही है। वहीं, घटना सूचना मिलते ही मोहित गोस्वामी के परिजन भी मंदिर में पहुंचे और घायल मोहित को लेकर वृंदावन थाना कोतवाली में शैलेन्द्र गोस्वामी सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है ।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
पटना में बारिश के बाद डूबीं सड़कें, आज भी बारिश-आंधी का अलर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को दी बजट पेश करने की मंजूरी टीवी चैनल हों या सरकारी एजेंसी, किसी के निजी जीवन में अकारण नहीं झांक सकते हर्राटोला पुलिया पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा, कोयला लाद MP जा रहा था, दो की बची जान पुलिस ने कोर्ट में सुनाई श्रद्धा की रिकॉर्डिंग, बोली- वह मुझे ढूंढकर मार डालेगा वात, पित्त, कफ को संतुलित करने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय सरकार का शानदार फैसला, ऐसे बचा सकते हैं टैक्स पहले दिन पारंपरिक लोक संगीत की धुन पर झूमे लोग, कलेक्टर जनमेजय के गीत ने बांधा समां तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान