मथुराः वृन्दावन का विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर आज एक बार फिर अखाड़ा बन गया जब पैसे लेकर दर्शन कराने को लेकर के मंदिर के दो गोस्वामी आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे भी चले जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जहां पूरा मंदिर प्रशासन हरकत में आ गया है। वहीं वीडियो में पिटने वाले गोस्वामी के द्वारा वृंदावन थाना कोतवाली में दूसरे पक्ष के खिलाफ शिकायत की गई है।
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के सेवायत गोस्वामी मोहित यात्रियों के साथ श्रद्धालु की भांति दर्शन करने गए। मंदिर के सेवायत गोस्वामियों ने उनको दर्शन के लिए रोकर दक्षिणा देने के लिए कहा, लेकिन मोहित गोस्वामी ने इसका विरोध किया तो 6 गोस्वामियों ने मिलकर उनसे मारपीट करने लगे। इस मारपीट में मोहित गोस्वामी के कई चोटें आई हैं उनका दांत भी टूट गया। मोहित गोस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर में मोटी रकम लेकर गर्भगृह की देहरी से आराध्य के दर्शन करवा रहा है। इसकी जानकारी पुलिस दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांंच पड़ताल कर रही है। वहीं, घटना सूचना मिलते ही मोहित गोस्वामी के परिजन भी मंदिर में पहुंचे और घायल मोहित को लेकर वृंदावन थाना कोतवाली में शैलेन्द्र गोस्वामी सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.