ब्रेकिंग
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल कांवड़ मार्गों पर मस्जिदों से हटने लगे त्रिपाल, 24 घंटे में ही बैकफुट पर आया हरिद्वार प्रशासन हरभजन सिंह ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, सीएम की गिरफ्तारी के बाद पहली मीटिंग ‘गाजा में मासूमों की मौत, नेतन्याहू US में बजवा रहे तालियां’, प्रियंका गांधी का फूटा गुस्सा ‘मां सीता के कपड़े…’, ऐसा क्या बोल गए इंद्रदेव महाराज कि मांगनी पड़ी माफी? संगठन से सत्ता तक OBC को तरजीह… लोकसभा की हार का हिसाब बराबर करने में जुटी BJP राज्यपाल के बारे में टिप्पणी कर सकती हैं ममता… कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश- मानहानि केस से बचें काजल हत्याकांड: लेडी डॉन जेबा और उसका देवर दोषी करार, जज का फैसला सुन फूट-फूट कर रोने लगी

भोपाल में मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों के हमले को लेकर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब

जबलपुर: भोपाल में तीन साल की मासूम बच्ची को खूंखार आवारा कुत्तों द्वारा घेरकर नोचने की घटना पर सोमवार को चीफ जस्टिस रवि मलिमठ व जस्टिस पुरुषेन्द्र कौरव की डिवीजन बेंच ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव, गृह व नगरीय प्रशासन विभाग सचिव, भोपाल कलेक्टर व नगर निगम भोपाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 18 फरवरी नियत की गई है। घटना 1 जनवरी 2022 की शाम सवा चार बजे की  है। भोपाल के बागसेवनिया थानांतर्गत कवर्ड कैंपस में निर्माणाधीन मकान में बच्ची के पिता राजेश बंसल मजदूरी करते हैं। 1 जनवरी की शाम उनकी बेटी गुड्‌डी घर के बाहर खेल रही थी कि तभी 5 कुत्ते वहां पहुंच गए और बच्ची पर हमला कर दिया।

वह दौड़कर वहां से जाने लगी कि कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और नोचने लगे। 12 सेकंड तक कुत्ते बच्ची को नोचते रहे। इसका एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी सामने आया, जो सीसीटीवी कैमरे के जरिए रिकॉर्ड हुआ था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। वह इधर-उधर भाग रही थी और कुत्ते उसे नोच रहे थे। तभी बच्ची गिर जाती है और कुत्ते उसे बुरी तरह नोचने लगते हैं। गनिमत यह रही कि एक युवक वहां पहुंच गया और उसने पत्थर मारकर कुत्तों को भगा दिया। हालांकि कुत्तों ने गुड्डी को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया था। बच्ची के सिर, कान और हाथ में गहरे घाव हुए। चेहरे के साथ ही पेट, कमर और कंधे पर भी चोट लगी। घायल गुड्डी को जेपी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। वहां से इलाज के बाद घर भेजा गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.