सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जहां एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3 लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बता दें कि घटना जिले के जनसा थाना क्षेत्र के हरिपुर बाजार खरगूपुर निवासी अखिलेश मिश्र (40) पुत्र दिवाकर मिश्र गुरुवार को अपने साथियों व परिवारजनों के साथ स्कॉर्पियो से लखनऊ गए थे। वहां से अखिलेश व अन्य लोग घर लौट रहे थे। रास्ते में जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के देहली के पास अचानक स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में अखिलेश मिश्र समेत चार लोगों की मौत हो गई। शोर शराबा सुनकर आस के लोग दौड़े चले आए। उन्होंने वाहन में फंसे लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला। वहीं दुर्घटना में स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.