नवादा में मास्क चेक करने सड़कों पर उतरी पुलिस-प्रशासन, कई स्थानों पर चलाया मास्क चेकिंग अभियान, 25 पर जुर्माना

पकरीबरावां (नवादा)। तीसरी लहर कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पकरीबरावां पुलिस द्वारा मोहन विगहा, थाना चौक एवं कचना मोड़ चौक पर पकरीबरावां अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार व थाना प्रभारी नागमणि भास्कर के नेतृत्व में शुक्रवार की दोपहर साइकिल सवार, मोटरसाइकिल सवार एवं बाजार के लोगों के बीच मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वारिसलीगंज चौक पर अंचलाधिकारी ने आने जाने वाले लोगों को मास्क पहने की अपील की वहीं यात्री बस में भी अंचलाधिकारी जाकर लोगों से मास्क पहने की अपील की।

बिना मास्क वालों को सामान ना देने की दुकानदारों से अपील

अपील करने के दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश राज्य एवं जिले में कोरोना संक्रमण की आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सभी दुकानदारों से भी अपील की कि बिना मास्क वालों को सामान नहीं दें। स्वयं पहने और दूसरों को प्रेरित करें। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि अभी दूसरे राज्यों में तेजी से कोरोना बढ़ रहा है। कुछ जगह पर फिर से लॉकडाउन की नौबत आ चुकी है। पकरीबरावां में फिलहाल संक्रमित नहीं है लेकिन संक्रमितों की संख्या न आये, इसके लिए लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।

50 रुपये की दर से 1250 रुपये का चालान

बाजार में निकलते समय मास्क का उपयोग करते हुए शारीरिक दूरी का पालन करें। कहा कि अभी भी कोरोना से लोगों की मौत हो रही है। लोग इसे खत्म मानकर नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। जागरूक करने के लिए ही अभियान चलाया गया और 25 लोगों को 50 रुपये की दर से 1250 रुपये की चालान काटा गया। कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को मास्क जांच करने के लिए सड़क पर उतरना पड़ा। इस दौरान कई लोगों ने यह भी बताया कि उन्हें यह नहीं पता था कि मास्क जांच का अभियान शुरू हो गया है कई लोग पुलिस को देख कर वापस भागते हुए भी नजर आए।

कहते हैं अधिकारी

बाजार में पुलिस प्रशासन की पूरी टीम के साथ लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया। पकरीबरावां में नियमों की अनदेखी करने वालों से 1250 रुपया वसूला गया।

नागमणि भास्कर, थानाध्यक्ष पकरीबरावां।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
पटना में बारिश के बाद डूबीं सड़कें, आज भी बारिश-आंधी का अलर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को दी बजट पेश करने की मंजूरी टीवी चैनल हों या सरकारी एजेंसी, किसी के निजी जीवन में अकारण नहीं झांक सकते हर्राटोला पुलिया पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा, कोयला लाद MP जा रहा था, दो की बची जान पुलिस ने कोर्ट में सुनाई श्रद्धा की रिकॉर्डिंग, बोली- वह मुझे ढूंढकर मार डालेगा वात, पित्त, कफ को संतुलित करने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय सरकार का शानदार फैसला, ऐसे बचा सकते हैं टैक्स पहले दिन पारंपरिक लोक संगीत की धुन पर झूमे लोग, कलेक्टर जनमेजय के गीत ने बांधा समां तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान