टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में क्या होगा दक्षिण अफ्रीकी टीम का गेम प्लान, डीन एल्गर ने बताया

जोहांसबर्ग। टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत से दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान डीन एल्गर खुश है। उन्होंने वांडरर्स में भारत के खिलाफ जीत को दक्षिण अफ्रीका टीम का सही दिशा में कदम बढ़ाना बताया। साथ ही उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच को लेकर गेम प्लान के बार में बताया। बता दें कि तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। पहले टेस्ट में 113 रन से हार का सामना करने के बाद मेजबान टीम ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की। अब तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी से खेला जाएगा।

इससे पहले प्रोटियाज टीम के कप्तान डीन एल्गर ने कहा कि अभी सुधार की जरुरत है, लेकिन टीम तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपने गेम प्लान में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करेगी। उन्होंने स्पोर्ट्स 24 बात करते हुए कहा, ‘यह एक सकारात्मक कदम है और इसमें कोई शक नहीं है कि य सही दिशा में एक कदम है। अब हमारे लिए चुनौती अलग होगी और खिलाड़ी उस पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं, यह महत्वपूर्ण होगा।’

एल्गर ने दूसरी पारी में रस्सी वान डेर डुसेन और तेंबा बवूमा के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए नाबाद 96 रन बनाए और एक अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। कप्तान को लगता है कि जीत से अंतिम टेस्ट से पहले ‘अपेक्षाकृत अनुभवहीन टीम’ का आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा, ‘हम सही दिशा में जा रहे हैं और इससे टीम में बहुत से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ने वाला। हमारे पास अपेक्षाकृत अनुभवहीन टीम है और हम अभी भी जानते हैं कि सब कुछ हमारे पक्ष में नहीं जाएगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार से केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जाएगा। ऐसे में एल्गर को लगता है कि प्रोटियाज टीम में सुधार की गुंजाइश है। उन्होंने कहा, ‘ कुछ ऐसे क्षेत्र थे जिन पर हमने ध्यान केंद्रित किया और केपटाउन में भी हमें उन पर फिर से जोर देना होगा। हम अपने गेम प्लान में बहुत अधिक बदलाव नहीं करेंगे।’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं... लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन 'तानाशाही का एक और उदाहरण', राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हटने पर केंद्र पर भड़के सीएम गहलोत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और 12 अन्य के खिलाफ एनआईए ने दायर की दूसरी चार्जशीट जानिए 'राइट टू हेल्थ' का डॉक्टर क्यों कर रहे विरोध पांच महीने बाद कोरोना ने फिर दी दस्तक बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर रहेगा जारी 8 साल से इस प्लेयर को IPL में देखने के लिए तरस रहे फैंस IPL 2023 से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटे  महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस कल से गांव और शहर के वार्डों में लगेंगे लाडली बहना के फार्म भरवाने के शिविर