ब्रेकिंग
कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल कांवड़ मार्गों पर मस्जिदों से हटने लगे त्रिपाल, 24 घंटे में ही बैकफुट पर आया हरिद्वार प्रशासन हरभजन सिंह ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, सीएम की गिरफ्तारी के बाद पहली मीटिंग ‘गाजा में मासूमों की मौत, नेतन्याहू US में बजवा रहे तालियां’, प्रियंका गांधी का फूटा गुस्सा ‘मां सीता के कपड़े…’, ऐसा क्या बोल गए इंद्रदेव महाराज कि मांगनी पड़ी माफी? संगठन से सत्ता तक OBC को तरजीह… लोकसभा की हार का हिसाब बराबर करने में जुटी BJP राज्यपाल के बारे में टिप्पणी कर सकती हैं ममता… कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश- मानहानि केस से बचें काजल हत्याकांड: लेडी डॉन जेबा और उसका देवर दोषी करार, जज का फैसला सुन फूट-फूट कर रोने लगी यूपी में कुछ बड़ा होने वाला है… सीएम योगी को लेकर संजय सिंह का बड़ा दावा

बैतूल के दामजीपुरा में बिजली कटौती से परेशान 40 गांवों के किसानों ने खंडवा मार्ग पर किया चक्काजाम

बैतूल। जिले में भैंसदेही तहसील के अंतर्गत आने वाले दामजीपुरा क्षेत्र के 40 गांवों के किसानों ने बिजली संकट से परेशान होकर शनिवार को बैतूल-खंडवा मार्ग पर चक्काजाम शुरू कर दिया। सुबह से किसान दामजीपुरा में एकत्र होने लगे थे। स्थानीय व्यापारियों ने भी किसानों के समर्थन में बाजार बंद रखा है। 11.30 बजे किसान सड़क पर बैठ गए और आवाजाही रोककर नारेबाजी कर रहे हैं। हालांकि यात्री बसें एवं अन्य मालवाहक वाहन दूसरे मार्ग से ले जाए जा रहे हैं। भारतीय किसान संघ के ब्लाक अध्यक्ष बीड़ू सिंह काकोडिया ने बताया कि क्षेत्र के लगभग 40 गांव के किसान बिजली के लो वोल्टेज और कटौती को लेकर परेशान हैं। वर्तमान में छह से सात घंटे ही बिजली मिल रही है। इसमें भी बल्ब बड़ी मुश्किल से जल पा रहा है। किसानों के द्वारा बिजली की समस्या को लेकर तीन वर्षों से मांग की जा रही है। लेकिन, किसी के कान में जूं नहीं रेंगी। किसानों की रबी की फसल की बोवनी अभी तक लगभग 50 से 60 प्रतिशत ही हो पाई है। जिन किसानों ने फसल बो दी है वे बिजली न मिलने से उसकी सिंचाई नही कर पा रहे हैं। इससे गेहूं और चने की फसल सूख रही है।
दामजीपुरा से युनुस खान ने बताया कि किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले 22 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर भी प्रदर्शन कर अपर कलेक्टर और बिजली कम्पनी के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि पांच दिवस के भीतर मांग पूरी नहीं होती तो हम चक्काजाम करेंगे। इसके बावजूद आज तक किसानों की समस्या हल नहीं हुई। किसानों ने तीन दिन पहले दामजीपुरा चौकी में उपस्थित होकर चौकी प्रभारी को ज्ञापन दिया था। इसमें उन्होंने शनिवार दामजीपुरा में चक्काजाम एवं बाजार बंद किया करने की सूचना दी थी।इसके बाद भी बिजली कम्पनी ने सुधार नही किया। नाराज सैकड़ों किसानों ने दामजीपुरा पुलिस चौकी के सामने चक्काजाम कर दिया है। इसके साथ ही बाजार भी पूरी तरह बंद है। शनिवार को दामजीपुरा में साप्ताहिक बाजार लगता है, वह भी नहीं लगा। बिजली समस्या को लेकर क्षेत्र के किसानों ने बंद का आह्वान किया था। इसे सभी का समर्थन मिल रहा है। किसी भी दुकानदार ने अपनी दुकानें नहीं खोली है। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए बिजली कम्पनी के उप महाप्रबंधक वीके सोनी मौके पर पहुंचे और किसानों से चर्चा कर रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.