नब्बे प्रतिशत अनुदान पर किसानों को मिल रहा है धान का बीज
गायघाट स्थित शिव शक्ति खाद बीज दुकान से हो रहा है वितरण।पहले आओ, पहले पाओ का सिद्धांत है लागू।
मोतिहारी/हरसिद्धि।सरकार किसानों को बेहतर खेती करने के उद्देश्य से अनुदान पर धान, मक्का, अरहर आदि की बीज उपलब्ध कराई है। प्रखंड के किसानों को गायघाट स्थित बीआरबीएन के डीलर शिव शक्ति खाद बीज भंडार पर सभी अनुदानित बीज उपलब्ध है। यहां किसानों को मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत नब्बे प्रतिशत अनुदान पर धान का बीज मिल रहा है। बीज वितरण कृषि पदाधिकारी के देख रेख़ में किया जा रहा है। मंगलवार को प्रखंड नोडल पदाधिकारी(कृषि) के द्वारा किसानों को बीज का वितरण कराया गया। प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सिद्धनाथ राय ने बताया की मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत नब्बे प्रतिशत अनुदान काट कर किसानों को बीज दिया जा रहा है। जबकि दस वर्ष से अधिक वर्ष के बीज को पच्चास प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले आयो, पहले पाओ के सिद्धांत लागू है। किसान समन्वयक व किसान सलाहकार को अपने अपने पंचायत से किसानों को खेती करने के लिए बीज दिलाने की ड्यूटी दी गई है। मौके पर किसान सलाहकार देवेंद्र सिंह, संतोष सिंह, नयन प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे।