चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया को पीएम मोदी ने किया फोन
भारतीय बैडमिंटन टीम ने आज यानी रविवार को इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने पहली बार थॉमस कप का खिताब अपने नाम किया। थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में पहली बार है जब भारत विजेता बना है। उसने खिताबी मुकाबले में टूर्नामेंट की सबसे सफल और गत विजेता इंडोनेशिया को 3-0 से एकतरफा शिकस्त दी। भारत की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले ट्वीट कर सभी को बधाई दी और इसके बाद खिलाड़ियों से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री ने फोन पर बात करते हुए खिलाड़ियों से कहा, “आप सबने कमाल कर दिया। यह इंडिया की श्रेष्ठ खेल जीत है।” उन्होंने किदांबी श्रीकांत को विशेष बधाई देते हुए कहा कि आप एक भी मैच नहीं हारे। इसके साथ ही उन्होंने युवा लक्ष्य सेन से वापस लौटकर अल्मोड़ा की बाल मिठाई खिलाने के लिए कहा। उन्होंने चिराग शेट्टी से मराठी में बात की तो वहीं प्रणॉय से भी मैच पर बात की। मोदी ने सभी से पूछा कि आपको कब लगा कि हम जीत सकते हैं। इसके जवाब में श्रीकांत और लक्ष्य ने कहा कि क्वार्टर फाइनल में करीबी मुकाबले जीतने के बाद टीम को खिताब जीतने की उम्मीद जगी | बैकॉक में आयोजित इस टूर्नामेंट में 14 बार की चैंपियन फाइनल से पहले तक अपराजित थी लेकिन खिताबी मुकाबले में वह भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई। भारत की तरफ से लक्ष्य सेन ने एकल मुकाबले में ओलंपिक पदक विजेता को हराया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.