युवाओं ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर जताया विरोध
चौमूं: चौमूं के खेल स्टेडियम में सुविधाएं नहीं होने से आक्रोषित युवाओं ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।चौमूं शहर के वीर हनुमान मार्ग पर बना खेल स्टेडियम सुविधाओं के लिए तरस रहा है। स्टेडियम में पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से सुबह-शाम वॉक करने वालों सहित खेलकूद में शामिल होने वाले युवाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सुविधाओं की मांग को लेकर अंबेडकर विचार मंच अध्यक्ष अर्जुन लाल सौनकरिया के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।युवाओं ने नगर पालिका प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में भी खेल स्टेडियम में साफ-सफाई, शौचालय और पानी की व्यवस्था करवाने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी कई बार समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। इससे खेलकूद सहित मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्टेडियम में अभी तक ओपन जिम भी नहीं लगवाई गई है, जिससे युवाओं को निराश होना पड़ रहा है।अर्जुन लाल सौंकरिया ने बताया खेल स्टेडियम में खाली पानी की टंकी रखी हुई है, जिसका उपयोग सिर्फ शोपीस के लिए किया जा रहा है। वहीं, नगर पालिका क्षेत्र में आसपास के इलाके में एक ही खेल स्टेडियम है, जहां पर युवा सरकारी नौकरी में भर्ती होने के लिए फिजिकल की तैयारी भी करते हैं, लेकिन खेल स्टेडियम में सुविधाएं नहीं होने से युवा वर्ग निराश है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.