रेल यात्रियों को मिली सौगात, तेलता और राधिकापुर के बीच चलाई गई नई पैसेंजर ट्रेन।
कटिहार।
पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने बीते मंगलवार को बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र के लोगों को नई सौगात दी है। बलरामपुर प्रखंड स्थित तेलता रेलवे स्टेशन से राधिकापुर स्टेशन तक एक नई पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत बीते मंगलवार को की गई है। मंगलवार को कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी और कटिहार डीआरएम ने ट्रेन संख्या 07551-07552 अप डाउन राधिकापुर पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर तेलता रेलवे स्टेशन से रवाना किया। यह ट्रेन राधिकापुर स्टेशन के लिए तेलता से सुबह 10:10 पर खुलेगी जो बारसोई जंक्शन, रायगंज कालियागंज, होते हुए दिन के 12:15 राधिकापुर पहुंच जाएगी शुभारंभ के दौरान मौके पर कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, डीआरएम कटिहार तथा तेलता रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इसके अलावा सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए आरपीएफ एवं तेलता ओपी पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में जुटे रहे। उद्घाटन के बाद स्थानीय लोगों ने तेलता रेलवे स्टेशन में फिर से इंटरसिटी का स्टॉपेज को लेकर मांग उठाया।