शिवहर:रोहुआ पंचायत के मुखिया पति पर सड़क की ईंट गायब करना पड़ा भारी, डीएम ने दिया प्राथमिकी का आदेश
शिवहर।जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने डुमरी कटसरी प्रखंड के
रोहुआ पंचायत के मुखिया पति पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।स्थानीय लोगों द्वारा डुमरी कटसरी प्रखंड के रोहुआ पंचायत वार्ड नंबर- 9 में वर्तमान मुखिया पति के द्वारा रामा साह के मोड से सिकंदर राए के खेत तक निर्मित सड़क में बिछाए गए पेभर ब्लॉक ईट को उखाड़ लेने की शिकायत जिला पदाधिकारी से की थी।डीएम द्वारा अविलंब त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय उप समाहर्ता सुनैना कुमारी से इसकी जांच कराई गई। जांच के क्रम में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वर्तमान मुखिया पति द्वारा पिछले तीन-चार दिनों में इस सड़क पर बिछाए गए सारे पेवर ब्लॉक को उखाड़ कर ले जाया गया है।डीएम ने मनरेगा द्वारा निर्मित 30,36,776 रुपये की इस योजना में वर्तमान मुखिया पति द्वारा सरकारी संपत्ति की चोरी/ गबन करने के कारण संबंधित पंचायत रोजगार सेवक को मुखिया पति पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज करने हेतु निर्देशित किया है।
साथ हीं जिला पदाधिकारी द्वारा सख्त
चेतावनी दी गई है कि सरकारी राशि के गबन भ्रष्टाचार से संबंधित किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।