आरा सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में लगी आग, मची अफरा-तफरी
आरा: आरा के सदर अस्पताल में आज गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एसएनसीयू वार्ड में अचानक आग लग गयी।आरा सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में आज अचानक आग लग गयी, जिस कारण वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
इस वार्ड में कुल 27 बच्चे जो सीरियस थे उनको भर्ती किया गया था। उन बच्चों को आनन-फानन में आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। वहीं सात बच्चे जो अति गंभीर हैं उनको पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।आग लगने के कारण घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा मगर अभी तक आग कैसे लगी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
हालांकि चिकित्सकों के एक दल ने सभी बच्चों को सकुशल वार्ड से बहार निकाल लिया और आसपास के अस्पतालों में भर्ती करा दिया। वहीं परिजनों द्वारा आग लगने के कारण काफी हो-हल्ला किया गया, जिन्हें बाद में समझा-बुझाकर शांत कराया गया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस बार आग लगने के कारणों का पता तो नहीं चल पाया है मगर सभी बच्चों को सकुशल वार्ड से बाहर निकाल लिया गया है।